Yuvraj Singh biopic: युवराज सिंह की कहानी अब बड़े पर्दे पर New बायोपिक का हुआ ऐलान 

By Jyoti Rana

Published on:

Follow Us
Yuvraj Singh biopic

Yuvraj Singh biopic :- पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। युवराज सिंह के ऊपर फिल्म बनने वाली है, इसका एलान डारेक्टर मालिक भूषण कुमार ने किया है। युवराज सिंह बयोपिक के बारे में तरन आदर्श ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमे लिखा है, की भूषण कुमार-रवि भगचांदका इस बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे हालाकि युवराज का किरदार कौन निभाएगा, इस बात की पुष्टि नहीं है। लेकिन इस बात को लेकर भी फैंस के बीच सस्पेंश बना हुआ है। इस बयोपिक में युवराज की पूरी जर्नी दिखाई जाएगी। चलिए जानते है, “Yuvraj Singh biopic” के बारे में पूरी डिटेल से। 

Yuvraj Singh biopic का हुआ एलान 

युवराज सिंह बयोपिक का एलान हो गया है। इस बात का खुलाशा डारेक्टर ने किया है। फिल्‍म समीक्षक तरन आदर्श ने पोस्ट शेयर की है, जिसके जरिये ये बात सामने आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रोडेक्शन कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने, रवि भागचंदका के साथ मिलकर युवराज सिंह की बायोपिक का एलान किया। युवराज सिंह की मूवी में उनकी पूरी जर्नी को दर्शाया जाएगा। 

जाने Yuvraj Singh biopic को लेकर युवराज ने क्या कह

युवराज सिंह ने अपने ऊपर बन रही फिल्म को लेकर कहा कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि भूषण जी और रवि जी मेरी क्रिकेट की जर्नी को दुनियाभर में दिखाना चाहते है। युवराज सिंह ने कहा की क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि उनका सबसे बड़ा प्यार रहा है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट ने उन्हें हर मुश्किल समय में सहारा दिया है। युवराज सिंह चाहते हैं कि उनकी फिल्म लोगो को प्रेरित करे। वे चाहते हैं कि लोग उनकी कहानी से सीखें कि कैसे मुश्किल परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है।

Yuvraj Singh biopic में युवराज का किरदार कौन निभा सकता है 

इस फिल्म में युवराज सिंह का किरदार कौन सा अभिनेता निभाएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ खबरों के चलते कई नाम सामने आ रहे है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

सिद्धांत चतुर्वेदी

सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम भी सामने आ रहा है। इनका नाम खुद युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू ले दौरान लिया था और कहा की यदि उन पर बायोपिक बने तो सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका किरदार निभाना चाहिए। सिद्धांत ने क्रिकेट पर आधारित वेब-सीरीज़ इनसाइड एज में क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी, साथ ही सिद्धांत की बॉडी भी  खिलाड़ी के जैसा ही है, ऐसे में अब देखना होगा कि युवी के किरदार को सिद्धांत चतुर्वेदी निभाएंगे या नहीं। 

रणबीर कपूर

एक नाम रणबीर कपूर का भी शामिल है। रणबीर कपूर एक बेहतरीन अभिनेता हैं। उन्होंने विभिन्न तरह के किरदार निभाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। युवराज सिंह का जीवन भी कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, और रणबीर कपूर इन सभी भावनाओं को पर्दे पर बखूबी पेश कर सकते हैं।

Yuvraj Singh biopic: युवराज सिंह का करियर

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई यादगार पल दिए हैं। उनके करियर की बात करे तो युवराज ने अपने टेस्ट करियर में 40 मैच खेले और 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए। वही पर युवी ने वनडे क्रिकेट में 304 मैचों में 8701 रन बनाए। उनके नाम 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं, और टी20 में युवराज ने 58 मैच खेलते हुए 1177 रन बनाए। 

Yuvraj Singh biopic: कैंसर से लड़ाई और वापसी 

युवराज को 2011 में फेफड़ों के कैंसर हो गया था, इस स्थिति में भी विश्व कप 2011 में युवराज सिंह ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार छह छक्के लगाकर इतिहास रचा था। वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए थे।  

आपकी जानकारी के लिए बता दे की युवराज सिंह के कैंसर का इलाज बोस्टन और इंडियानापोलिस में हुआ था, और मार्च 2012 में कीमोथेरेपी के तीसरे और अंतिम चक्र के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से लड़कर युवी ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। ये किसी चमत्कार से कम नहीं था। 

Conclusion 

आज पोस्ट में हमने आपको “Yuvraj Singh biopic” के बारे में पूरी जानकारी दी है, आशा करते है, कि आपको दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी। 

Read More: Mufasa: The Lion King: शाहरुख खान, आर्यन और अबराम देंगे मुफासा के किरदारों को आवाज, Best Duo Coming soon

---Advertisement---

Leave a Comment