Yuvraj Singh की बायोपिक का नाम 'Six Sixes' रखा गया है।

फिल्म में Yuvraj की क्रिकेट से लेकर कैंसर सर्वाइवर तक की जर्नी को दिखाया जाएगा।

T-Series Films ने Instagram और X पर की फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है।

Yuvraj Singh के 2007 T20 World Cup में छह छक्कों का मोमेंट फिर से किया जाएगा री क्रिएट।

Yuvraj की 2011 World Cup जीत और Player of the Series की कहानी भी दिखेगी।

कैंसर से लड़कर Yuvraj का क्रिकेट में वापसी का सफर फिल्म का मुख्य हिस्सा होगा।

Bhushan Kumar और Ravi Bhagchandka बना रहे हैं Yuvraj Singh की बायोपिक।

Ravi Bhagchandka ने इससे पहले Sachin Tendulkar की डॉक्यूमेंट्री 'Sachin: A Billion Dreams' को किया था प्रोड्यूस।

Yuvraj Singh ने कहा, "इस फिल्म से लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए मोटिवेट होंगे।"

Read Next : भूल भुलैया 3 फर्स्ट लुक: कार्तिक आर्यन बने  रुह बाबा