घर आने पर अपना मेकअप रिमूव करन ना भूले ।

चेहरे की करें डबल क्लींजिंग, ऑयल और वॉटर बेस्ड क्लींजर से।

रोज एक्सफोलिएट करें, पोर्स को साफ करता  है और त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।

फेस सीरम का इस्तेमाल करें, दाग-धब्बों को करें दूर।

आई केयर के लिए अंडर आई मास्क का इस्तेमाल करें, ब्लाक सर्कल को हटाने में आपकी मदत करेगा ।

मौसम के साथ बदलें स्किन केयर, मॉइश्चराइजर से रखें हाइड्रेशन का ध्यान।

चेहरा धोने के बाद भी स्किन केयर टिप्स को फॉलो करना है जरूरी।

ग्लोइंग स्किन के लिए सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव करें।

चेहरे की नियमित केयर से पाएं निखरती और दमकती त्वचा।

Read Next : कजरी तीज के दिन पहनने के लिए बेस्ट हैं ये सलवार-सूट