शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन-अबराम 'मुफासा: द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में आवाज देंगे।

शाहरुख खान मुफासा को आवाज देंगे।

आर्यन खान सिम्बा की आवाज देंगे, जबकि अबराम युवा मुफासा की भूमिका निभाएंगे।

फिल्म का हिंदी ट्रेलर डिज्नी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

'मुफासा: द लायन किंग' 20 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह फिल्म मुफासा के बचपन से लेकर एक राजा बनने तक की कहानी दिखाएगी।

शाहरुख और उनके बेटों के शामिल होने पर फैंस इस मूवी को लेकर काफी उत्साही लग रहे है।

लिन-मैनुअल मिरांडा भी कुछ किरदारों को आवाज देने वाले है।

क्या आपने इस सीरीज की पुरानी फिल्मे देख ली है ? अगर नहीं तो यह फिल्म रिलीज होने से पहले देख लीजिए।

Read Next Web Story