इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन।
रक्षाबंधन पर भद्रा का साया होने वाला है, 1:24 PM तक राखी बांधने से बचें।
भद्राकाल के बाद राखी बांधना माना गया है शुभ।
इस रक्षाबंधन पर बन रहे हैं कई शुभ योग।
भद्रा का वास पाताल लोक में होने से असर होगा तोडा कम।
1:24 PM के बाद है राखी बांधने का सबसे शुभ समय है।
सौभाग्य, रवि, शोभन और सिद्धि योग का संगम बनेगा।
ज्योतिषविदों के अनुसार, सोमवार का दिन है अत्यंत शुभ।
शुभ मुहूर्त में बांधी गई राखी लाएगी भाई-बहन के जीवन में खुशियां।
Read Next : इस मंदिर में पत्थर पर नाम लिखने से आत्मा को मिलती है मुक्ति
Read Next Web Story