15 अगस्त को होगी OLA Roadster लॉन्च।

OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक 220 किलोमीटर की रेंज देगी।

बाइक में मोटर और बडा बैटरी पैक मिलेगा।

OLA Roadster की टॉप स्पीड 130km तक हो सकती है।

बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।

ब्रेकिंग में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक है।

OLA Roadster में LED लाइट्स और Auto-dimming मिरर भी है ।

इन्वर्टेड फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और मोनोशॉक सस्पेंशन भी है।

आपको यह बाइक लेना हो तो  प्री-बुकिंग कर सकते है।