Scarlett Johansson और Jonathan Bailey की 'Jurassic World Rebirth' का फर्स्ट लुक रिवील हो चूका है ।

महेशाला अली भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले है ।

फिल्म के डायरेक्टर Gareth Edwards और लेखक David Koepp ने फिर रचा इतिहास।

'Jurassic World Rebirth' की कहानी पांच साल बाद की घटनाओं पर आधारित है।

बायोस्फियर्स में बचे हुए कुछ डायनासोर्स के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी।

Scarlett Johansson का किरदार Zora Bennett एक खतरनाक मिशन पर है।

फिल्म में शामिल है एक सस्पेंस से भरा हुआ हे जुरासिक आइलैंड।

जुलाई 2025 में थिएटर्स में रिलीज होगी 'Jurassic World Rebirth'।

अगर आप जुरासिक पार्क के फैंस हे तो इस एडवेंचर फिल्म को मिस मत करना !

Read Next : भूलकर भी इस दिशा में पैसा मत रखना, नही तो घट जाएगी धन-दौलत !