हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं।

 Breast Cancer Operation के बाद हिना खान ने जिम से वीडियो शेयर किया।

वीडियो में हिना खान जिम करती हुई नजर आई। 

सोशल मिडिया पर फैंस ने हिना खान की हिम्मत की तारीफ की।

36 साल की हिना खान ने बताया था की वह  ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित है। 

हिना खान ने खुद से वादा किया , "जीतना है, एक-एक कदम आगे बढ़ना है।"

हिना खान ने कैंसर से लड़ रहे बाकि लोगों को भी हिम्मत दी।

हिना खान ने कहा, "अपने शरीर की सुनें और रास्ता खोजें।"

हिना खान के फैंस ने उन्हें फाइटर बोला है ।

फैंस ने हिना खान के लिए दुवा की है।