Vivo V40 and V40 Pro: दमदार प्रोसेसर और लम्बी बैटरी लाइफ,परफॉर्मन्स एवं कैमरे के जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में धूम मचाने आई VIVO V40 सीरीज

By Deepak Jaiswal

Published on:

Follow Us
Vivo V40 and V40 Pro

 Vivo V40 and V40 Pro :- वीवो कंपनी ने हाल ही में अपने दो नए फ़ोन भारतीय मार्केट में लांच किए है जिनका नाम है “Vivo V40 and V40 Pro”. V40 सीरीज में एडवांस डिस्प्ले और पावरफुल चिपसेट दिए गए है। इन फ़ोन को खरीदने की सेल शुरू होने वाली है। इसको आप प्रीऑडर करके फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। Vivo V40 की सेल 19 अगस्त से और V40 Pro की सेल 13 अगस्त से शुरू होगी। V40 सीरीज के यह फ़ोन दुनिया के सबसे पतले फ़ोन होंगे। आइए विस्तार से जानते है “Vivo V40 and V40 Pro” के बारे में। 

Vivo V40 and V40 Pro के Key फीचर्स 

Vivo V40 Pro

  • वीवो वी40 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस स्मार्टफोन में 50MP वाइड लेंस, 2X ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50MP टेलफोटो लेंस, और 50MP अल्ट्रॉवाइड लेंस शमिल है। कैमरों को Zeiss ऑप्टिक्स, Zeiss टी* लेंस कोटिंग के साथ बढ़ाया गया है। वही फ्रंट कैमरा में ड्यूल LED फ़्लैश वाला 50MP वाइड लेंस शामिल है। वही वीडियो की बात करे तो यह फ़ोन 30एफपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग का समर्थन करता है। 
  • वीवो वी40 प्रो में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है जोकि 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 Nits है। 
  • इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, जायरो, एक्लेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और कपास शामिल है। 
  • इस स्मार्टफोन का साइज 164.2*74.9*7.6 मिमी है और इसका वजन 192 ग्राम है। इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट और एक eSim है। 
  • वीवो वी40 प्रो को पानी और धूल से बचने के लिए IP68 रेटेड किया गया है।

Vivo V40

  • वीवो वी40 में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें OIS के साथ में दो 50MP के कैमरे है। फ्रंट कैमरे और वीडियो के लिए 50MP का कैमरा है। वही वीडियो की बात करे तो यह फ़ोन 30एफपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग का समर्थन करता है। 
  • वीवो वी40 प्रो में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है जोकि 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 Nits है। 
  • इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। 

Vivo V40 and V40 Pro का डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

वीवो V40 सीरीज के डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो  प्रीमियम मॉडल्स की तुलना में बहुत ही सरल है। कंपनी ने वीवो V30 सीरीज की सक्सेस के बाद V40 को लॉन्च किया है। वीवो V40 सीरीज को आकर्षक डिज़ाइन,बेहतरीन प्रदर्शन और उन्नत सुविधा के साथ मार्केट में उतारा गया है ताकि उपयोगकर्ता इस  डिज़ाइन के बेहतरीन अनुभव कर सके। 

Vivo V40 and V40 Pro का परफॉर्मेंस 

वीवो कंपनी ने V40 सीरीज में बेहतरीन और शानदार परफॉर्मेंस के लिए बहुत ही अच्छे प्रोसेसर का उपयोग किया है।

  • Vivo V40 Pro मीडियाटेक डायमेंशन 9200+ चिपसेट के द्वारा संचालित है। वीवो V40 प्रो फनटच के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलता है। इस ऑक्टा-कोर सीपीयू और इम्मोर्टलिस-जी 715 एमसी 11 जीपीयू है, जो कि सभी ऐप्स और गेम्स के लिए सही तरह से प्रदर्शन सुनिश्चित करता है।
  • Vivo V40 कॉलकॉम स्प्रेडेगन 7 जेन3 चिपसेट के द्वारा संचालित हैं जिसमें 2.63 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

Vivo V40 and V40 Pro बैटरी और कनेक्टिविटी 

वीवो V40 सीरीज के दोनों मॉडल Vivo V40 and V40 Pro 5500 mAh की बैटरी के साथ आ रहे है।  यह बैटरी 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 

  •  Vivo V40तेज और भरोसेमंद कनेक्टिविटी के लिए 4G,5G और VOLTE को सपोर्ट करता है। इसमें वाई-फाई, NFC,ब्लूटूथ v5.4, USB-C v2.0 और कार्यक्षमता के लिए IR ब्लास्टर शामिल है।
  • Vivo V40 Pro वाई-फाई 6, NFC,ब्लूटूथ v5.3, USB-C v2.0 को सपोर्ट करता है। इसमें जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, नेवीआईसी, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस सहित व्यापक पोजिशनिंग सिस्टम भी दिए गए है। 

Vivo V40 and V40 Pro की कीमत

इस फ़ोन की कीमत के बारे में बात करें तो Vivo V40 की यह सीरीज अलग अलग दो कॉन्फिग्रेशन में आती है। 

  • Vivo V40 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत रुपए 34,999 है। इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत रुपए 36,999 है। वही इसके 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत रुपए 41,999 है। इस फ़ोन की सेल 19 अगस्त से शुरू  हो रही है। 
  • वही Vivo V40 Pro भी दो अलग कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत रुपए 49,999 है। वही इसके 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत रुपए 55,999 है। इस फ़ोन की सेल 13 अगस्त से शुरू हो रही है। 

Conclusion

आशा करते है आपको Vivo V40 and V40 Proके बारे में सही जानकारी मिली होगी। उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई होगी।

Read More: Flipkart Flagship Sale : टॉप स्मार्ट ब्रांड्स पर जबरदस्त छूट, 70 हजार का फोन मात्र 42 हजार में

---Advertisement---

Leave a Comment