TVS IQUBE Celebration Edition : अब मार्केट में उतर रहा है धमाल मचाने TVS iQUBE का सेलिब्रेशन एडिशन इस स्वतंत्रता दिवस पर

By Deepak Jaiswal

Published on:

Follow Us
TVS IQUBE Celebration Edition

TVS iQube Celebration Edition : TVS iQube एक भारतीय ऑटोमोटिव निर्माता TVS मोटर कंपनी द्वारा विकसित एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। IQUBE TVS की EV बाजार में आने को तैयार है, TVS ने भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में iQube “सेलिब्रेशन एडिशन” को लॉन्च किया है। Celebration Edition केवल iQube 3.4kWh और iQube S वेरिएंट के लिए उपलब्ध है, यह स्पेशल एडिशन इनोवेशन और ग्राहक की लॉयलिटी को देखते हुए सीमित समय के लिए प्रत्येक एडिशन की केवल 1,000 यूनिट ही कंपनी  के द्वारा Available कराई जाएगी। 

TVS iQube Celebration Edition अपनी स्पेशल ड्यूल टोन कलर से,बोल्ड अपील और एक यूनिक प्रतीक चिन्ह के साथ स्टैंड आउट हो रहा है। स्कूटर में बाईं ओर एक Tricolor का स्टीकर भी है जो भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंगों को दर्शाता है। TVS iQube Celebration Edition ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक स्टाइलिश और विशेष विकल्प प्रदान करता हैं इस स्वतंत्रता दिवस पर। आइए जानते है विस्तार से TVS iQube Celebration Edition बारे में पूरी जानकारी। 

TVS iQube Celebration Edition: मुख्य बिंदु

  •  TVS iQUBE का ‘Celebration Edition’ अब मार्केट में लांच हो गया है और 15 अगस्त से, इसकी बुकिंग शुरू हो गयी है,और डिलीवरी 26 अगस्त, 2024 से शुरू होगी।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें, TVS iQube इलेक्ट्रिक में आपको मिलेंगे बहुत अच्छे फीचर्स और शानदार परफॉरमेंस के साथ। 
  • अब ये स्कूटर आपको किश्तों पर भी मिल रही हैं कंपनी आपको स्पेशल ऑफर दे रही है सिर्फ 1000 यूनिट्स पर ही हैवी डिस्काउंट दे रही है इस स्वतंत्रता दिवस पर। 

TVS iQube Celebration Edition: कीमत  

  • TVS iQube ‘Celebration Edition’ दोनों वेरिएंट के लिए बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के उपलब्ध हैं और इनकी कीमत पहले जितनी ही रखी गयी  है।
  •  iQube 3.4 kWh ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ की कीमत 1,19,628 रुपये रखी गई है, 
  •  iQube S ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ की कीमत 1,29,420 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। सेलिब्रेशन एडिशन के लिए बुकिंग 15 अगस्त, 2024 से शुरू होगी और डिलीवरी 26 अगस्त, 2024 से शुरू होगी।

TVS iQube Celebration Edition: परफॉर्मन्स 

  • TVS iQUBE ‘Celebration edition’ इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिलकुल भी चेंज नहीं किया गया है।
  •  यह समान 3kW मोटर से लैस है जो 4.4kW की अधिकतम शक्ति पैदा करता है। 
  • 3.4kWh और S वेरिएंट की टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है। दोनों वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज देते हैं। 
  • 650W चार्जर का उपयोग करके, स्कूटर लगभग 4 घंटे 30 मिनट में 0 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

TVS iQube Celebration Edition: फीचर्स  

TVS iQUBE ‘Celebration edition’ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी स्मार्ट सुविधाओं से लैस है, जो सवारों को अपने स्मार्टफोन को स्कूटर के साथ जोड़ने की परमिशन देता है। यह एक Dedicated App हैं जिसके जरिये नेविगेशन, जियो-फेंसिंग और रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं देती हैं। TVS iQUBE ‘Celebration edition’ एक एनवायरनमेंट फ्रेंडली व्हीकल हैं।  

TVS iQube Celebration Edition: डिज़ाइन 

TVS iQUBE का डिज़ाइन आधुनिक और Minimalistic है, जिसमें साफ लाइनों और भविष्य के लुक पर जोर दिया गया है। इसमें एलईडी लाइटिंग, एक डिजिटल डैशबोर्ड और Enough स्टोरेज स्पेस दिया गया है।इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट काफी आरामदायक है, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए बनाई गई है। iQube में कई कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चूज कर सकते हैं।

Conclusion:

अगर आप भी कोई ट्व-व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस स्वतंत्रता दिवस पर आप डेफिनिटली इस स्कूटर के बारे में सोच सकते हैं। 

इस पोस्ट में हमने आपको TVS IQUBE Celebration Edition की  पूरी जानकारी दी हैं। हम आशा करते हैं की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी।

Read More: KIA Clavis: धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी किआ क्लाविस, जाने लॉन्च डेट और कीमत 

---Advertisement---

Leave a Comment