Stree 2 :- श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म “Stree 2” की रिलीजिंग बहुत ही पास आ चुकी है। कुछ ही दिन बाकि है इस फिल्म के रिलीज़ होने में। बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार बस अब खत्म होने ही वाला है क्योकि 15 अगस्त को “Stree 2” दुनियाभर के सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। बता दे “Stree 2”एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है जोकि फ़िल्म “Stree” की Sequel है। आइए विस्तार से जानते है फ़िल्म “Stree 2” के बारे में।
Stree 2 : प्रोडक्शन
“स्त्री 2” हिंदी भाषा की एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है जिसको “अमर कौशिक” के द्वारा निर्देशित और प्रोडूसड़ “दिनेश विजन” और “ज्योति देशपांडे” के द्वारा किया गया है। स्त्री 2 की कहानी “नीरेन भट्ट” ने लिखी है। इस फ़िल्म को संगीत “सचिन-जिगर” और “जस्टिन वरघेसे” ने दिया है। यह मूवी मोडडॉक फ़िल्म्स और जिओ स्टूडियो कंपनी के बैनर के अंडर बनी हुई है।
Stree 2 : स्टार कास्ट
“Stree 2” फ़िल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फ़िल्म में श्रद्धा कपूर,राजकुमार राव,पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, दिग्गज और शानदार कलाकार फ़िल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे। फ़िल्म में एक्टर “तमन्ना भाटिया” आइटम सांग “आज की रात” में नजर आएगी। वही एक्टर अक्षय कुमार और वरुण धवन स्पेशल ऍपेरेन्स देते दिखेंगे।
Stree 2 : बजट
“स्त्री 2” फ़िल्म के बजट की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म लगभग 50 करोड़ के बजट में बनी है। परन्तु अब तक मेकर्स ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है। ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही फैंस को इसकी रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार है, फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद 200-300 करोड़ तक पैसा कमा सकती है।
Stree 2 : वायरल न्यूज़
“स्त्री 2” फिल्म अपने टीज़र और ट्रेलर के बाद से ही काफी चर्चा में है। इस फिल्म का डायलॉग “ओ स्त्री रक्षा करना” काफी तेजी से वायरल हो रहा है। स्त्री 2 फिल्म “स्त्री”का सेकुएल है जिसका डायलॉग “ओ स्त्री कल आना” काफी चर्चा में रहा है। फिल्म को लेकर ये न्यूज़ भी काफी वायरल है की फिल्म में सरकटे का आतंक मचेगा। सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार यह न्यूज़ सामने आई है की फिल्म में श्रद्धा कपूर महिलाओं को सरकटे के आंतक से बचाएगी।
Stree 2 : सोर्स
आपको बता दे यह सभी जानकारी हमने ऑनलाइन लेखो और समाचार पत्रों के माध्यम से ली गई है।
Stree 2 : फ्यूचर इम्पैक्ट
इंडिपेंडेंस डे पर स्त्री 2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म वर्ल्डवाइड अच्छी कमाई करने के बाद फ्यूचर में आप इसको डिजिटल सिनेमा यानि की Ott पर “ऐमज़ॉन प्राइम” पर देख सकते है। परन्तु अभी तक Ott पर रिलीज़ को लेकर मेकर्स ने अभी कोई भी ओफ्फिसल डेट जारी नहीं की है।
Stree 2 : रूमर्स
स्त्री 2 को लेकर कुछ रूमर्स भी सामने आ रहे है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने दर्शको के लिए एक सरप्राइज प्लान किया है कि फिल्म 15 अगस्त की जगह 14 अगस्त को रिलीज़ होगी। फिल्म स्त्री 2 के 14 अगस्त को नाइट शो होंगे, जिसकी टिकट 14 अगस्त को शाम 7:30 बजे से बिकनी शुरू होगी। फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक इससे पहले मूवी “मुन्जया” में भी ऐसा कर चुके है। नाइट शो और स्पेशल स्क्रीनिंग करने से फिल्म को कही न कही फायदा तो जरूर होगा। परन्तु अब तक मेकर्स ने इस को लेकर कोई ओफ्फिसल जानकारी जारी नहीं की है।
Stree 2 : कम्पटीशन
बता दे इस इंडिपेंडेंस डे पर स्त्री 2 के साथ साथ अक्षय कुमार की “खेल खेल में” और जॉन अब्राहम की “वेदा” हिंदी मूवी रिलीज़ होगी। ये फ़िल्म स्त्री 2 को पूरा टक्कर देगी। ऐसे में इन सभी मूवीज के बीच में काफ़ी बड़ा मुकाबला होने वाला है। इन सभी बड़ी फिल्मस के रिलीज़ होने से सिनेमाघरो में काफी क्लैश होने वाला है।
Conclusion
आशा करते है आपको फिल्म “Stree 2” से रिलेटेड सही जानकारी मिली होगी। उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।