SSC GD Constable Recruitment 2024, सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए एसएससी ने निकाली बम्पर भर्तियां, आज ही करें आवेदन।

By Deepak Jaiswal

Published on:

Follow Us
SSC GD Constable Recruitment 2024

SSC GD Constable Recruitment 2024: जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में रहते है उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। Staff Selection Commission की ओर से जीडी कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर कुल 46617 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है।  उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की डेट 5th September 2024 से 5 October 2024 तक तय की गई है।

इस भर्ती के तहत महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। चलिए विस्तार से जानते है ”SSC GD Constable Recruitment 2024” के बारे में पूरी जानकारी।

SSC GD Constable Recruitment 2024: Overview

Key PointsDetails
Total Vacancies46,617
Forces InvolvedBSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF
Eligibility10th Pass
Age Limit18-23 years (Relaxation as per rules)
Application Dates5th September 2024 to 5th October 2024
Application Fee₹100 (General/OBC/EWS); No fee for SC/ST/Women
Physical Standards (Male)Height: 170 cm (Gen/OBC/SC), 162.5 cm (ST)

Chest: 80-85 cm (Gen/OBC/SC), 76-80 cm (ST)

Running: 5 km in 24 minutes

Physical Standards (Female)Height: 157 cm (Gen/OBC/SC), 150 cm (ST)

Running: 1.6 km in 8.5 minutes

Selection ProcessWritten Exam (CBT), PET, PST, Medical Test
Important DatesExam Date: January/February (Expected)

 

SSC GD Constable Recruitment 2024: मुख्य बिंदु 

  • कुल वैकेंसी  

Staff Selection Commission की ओर से जीडी कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर कुल 46617 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है

बलों के नामरिक्तियां
BSF (बीएसएफ)12076
CISF (सीआईएसएफ)13632
CRPF (सीआरपीएफ)9410
SSB (एसएसबी)1926
ITBP (आईटीबीपी)6287
AR (एआर)2990
SSF (एसएसएफ)296
कुल (Total)46617

 

  • वैकेंसी फॉर पुरुष 

बलों के नामSCSTOBCEWSURकुल
सीमा सुरक्षा बल (BSF)152197821451523406010227
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)1753113125591257485811558
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)13908912044110838689301
सशस्त्र सीमा बल (SSB)3041584252227751884
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)747616105252123915327
असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी)28452842738613232948
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)3316602390222
कुल60324318871250401736541467

 

Detialed Video

  • वैकेंसी फॉर महिला 

बलों के नामSCSTOBCEWSURकुल
सीमा सुरक्षा बल (BSF)2771723932677401849
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)3081844512259062074
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)1103221360109
सशस्त्र सीमा बल (SSB)1601061942
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)13811019265455960
असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी)0303152142
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)110620073074
कुल764476108759222315150
  • योग्यता 

एसएससी जीडी कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10TH पास की होनी चाहिए। 

  • वेतन 

वेतन की बात करे तो एग्जाम एक्लेयर कर चुके उम्मीदवारों को अलग अलग पदों के हिसाब से पे लेवल 3 के अनुसार रु 21,700-69,100 तक प्रतिमाह मिलेगी। 

SSC GD Constable Recruitment 2024: आयु सीमा 

  • न्यूनतम आयु : एसएससी जीडी कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की कम से कम 18 वर्ष आयु होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु :   एसएससी जीडी कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट एसएससी जीडी कांस्टेबल के रूल्स के अनुसार मिलेगी। 

SSC GD Constable Recruitment 2024: आवेदन शुल्क 

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 100/-
  •  एससी/एसटी/महिला : 0/- 
  • आवेदक फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के द्वारा जमा कर सकते है। 

SSC GD Constable Recruitment 2024:पात्रता मानदंड 

  • शैक्षणिक योग्यता 

एसएससी जीडी कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10TH पास की होनी चाहिए। 

  • शारीरिक योग्यता 

श्रेणीपुरुष Gen / OBC / SCपुरुष STमहिला Gen / OBC / SCमहिला ST
ऊंचाई170 सेमी162.5 सेमी157 सेमी150 सेमी
छाती80-85 सेमी76-80 सेमीएनएएनए
दौड़ (Running)5 किमी 24 मिनट में5 किमी 24 मिनट में1.6 किमी 8.5 मिनट में1.6 किमी 8.5 मिनट में

SSC GD Constable Recruitment 2024:चयन प्रक्रिया 

स्टेज 1- लिखित परीक्षा (कंप्यूटर पर आधारित )

स्टेज 2- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)

स्टेज 3- फिजिकल स्टैण्डर्ड  टेस्ट (PST)

स्टेज 4- मेडिकल टेस्ट 

SSC GD Constable Recruitment 2024:जरूरी दस्तावेज 

उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरते समय निम्नलिखित जानकारी और दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  1. आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
  2. पासपोर्ट आकार की फोटो
  3. शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  4. जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान
  6. ईमेल आईडी 
  7. मोबाइल नंबर आदि

SSC GD Constable Recruitment 2024:आवेदन प्रक्रिया 

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  1. आवेदक आवेदन फॉर्म भरने के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in. पर जाएं।
  2. यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।
  3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  4. सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि) अपलोड करें।
  5. दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  6. सभी जानकारी भरने के बाद, आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।

SSC GD Constable Recruitment 2024:महत्वपूर्ण तिथियां 

कार्यक्रमतिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि5th September 2024 
आवेदन की अंतिम तिथि5 October 2024
परीक्षा की तिथि जनवरी/फरवरी (एक्सपेक्टेड)
आवेदन फीस भरने की अंतिम तिथि 5 October 2024(एक्सपेक्टेड)

Conclusion:

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “SSC GD Constable Recruitment 2024” के बारे में  जानकारी दी है। आशा, करते है आपको हमारे द्वारा मिली जानकारी पसंद आई होगी।

Read More: Unified Pension Scheme: सरकारी नौकरी छोड़ने वालों के लिए खुशखबरी,10 साल बाद हर महीने 10 हजार पेंशन

---Advertisement---

Leave a Comment