Realme लाया दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी, केवल 4 मिनट 30 सेकेंड में चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन!

By Jyoti Rana

Published on:

Follow Us
Realme

Realme फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी :- रियलमी कंपनी ने किया मार्किट में बड़ा धमाका यूजर्स के लिए है, बड़ी ख़ुशख़बरी। जी हाँ, आपने सही सुना Realme कंपनी ने अपनी सबसे फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी पेश की है। जिसमे 320W SuperSonic Charge को लॉन्च किया है। जो  दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी है, इस टेक्नोलॉजी से आप स्मार्टफोन को मात्र 4 मिनट और 30 सेकेंड में फुल चार्ज कर सकते है। 

इसके अलावा इस टेक्नोलॉजी से बैटरी को 26% तक चार्ज करने में सिर्फ 1 मिनट का समय लगता है, और 50% चार्जिंग के लिए बस 2 मिनट ही लगते है। कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी के साथ 4420mAh की फोल्ड होने वाली बैटरी भी पेश की है। आइए  जानते है, “Realme फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी” के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से। 

Realme फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी Overview 

FeatureDetails
Technology320W SuperSonic Charge
Charging TimeFull charge in 4 minutes 30 seconds
Charging Time (26% Battery)1 minute
Charging Time (50% Battery)2 minutes
Battery Capacity4420mAh (foldable)
Battery DesignFoldable, 3mm thickness per section, quad-cell technology, 10% higher capacity compared to others
Safety FeaturesAirGap voltage transformer (eliminates direct contact between phone and charger, magnetic power transfer)
Power Density3.3W per cubic centimeter; supports advanced charging types including UFCS (up to 320W), PD, SUPERVOOC
CompatibilitySupports 50W Realme phones, 65W compatible laptops, and other advanced charging standards

Realme फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की खासियत 

रियलमी दुनिया की सबसे फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी ले आया है। कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी को अपने 828 फैन फेस्टिवल के दौरान लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे एक नाम भी दिया है, 4-मिनट “मिरैकल” यानी चमत्कार। इस चार्ज की सबसे बड़ी खासियत है, कि ये फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन में लगने वाली 4420mAh की बैटरी को 26% तक चार्ज करने में सिर्फ 1 मिनट का समय लगता है, और 50% चार्जिंग के लिए बस आपको 2 मिनट ही वेट करना पडता है। सबसे खास बात इस टेक्नोलॉजी से आप स्मार्टफोन को मात्र 4 मिनट और 30 सेकेंड में फुल चार्ज कर सकते है। 

Realme फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ फोल्डेड बैटरी

कंपनी ने अपनी नई फोल्डेबल बैटरी पेश की है, जो कि 4420mAh की है। इस बैटरी का डिजाइन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये बैटरी काफी पतली और हल्की है। हर हिस्से की मोटाई सिर्फ 3mm है। इस बैटरी में क्वॉड-सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसका मतलब है, कि बैटरी को चार अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। इस तरह एक बार में सभी हिस्सों को चार्ज किया जा सकता है, जिससे चार्जिंग का समय कम हो जाता है। ये बैटरी अन्य बैटरी के मुकाबले 10% ज्यादा कैपेसिटी देती  करती है।

Realme फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी में सुरक्षा फीचर्स 

  • कंपनी ने फ़ास्ट चार्जिंग से की दुनिया में क्रांति लाने के साथ यूजर्स की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा है।  
  • Realme कंपनी ने इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी में इंडस्ट्री की पहली अत्याधुनिक तकनीक AirGap वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर का उपयोग किया हैं। 
  • ये ट्रांसफॉर्मर फ़ोन और चार्जर के बीच किसी भी तरह के सीधे संपर्क को खत्म कर देता है। ये एक तरह से चुंबकीय तरीके से बिजली को स्थानांतरित करता है।
  • वही पर अगर चार्जिंग के दौरान कोई गड़बड़ी होती है, जैसे कि सर्किट में कोई खराबी आ जाती है, तो ये ट्रांसफॉर्मर सुनिश्चित करता है कि फोन की बैटरी को हाई वोल्टेज का झटका ना लगे।
  • ये ट्रांसफॉर्मर काफी छोटा और कॉम्पैक्ट है, जिससे इसे आसानी से स्मार्टफोन चार्जर में लगाया जा सकता है।

Realme फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की पॉवर 

फ़ास्ट चार्जिंग को बहुत ही शानदार पावर के साथ पेश किया है। ये बेहद कॉम्पैक्ट होने के बावजूद बहुत ज्यादा पावरफुल है। वही पर इस चार्जर की डेंसिटी 3.3W पर क्यूबिक सेंटीमीटर है। इस चार्जर पावर 240W से कहीं ज्यादा है। ये चार्जर लगभग सभी तरह के अडवांस्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जैसे कि UFCS (320W तक), PD और SUPERVOOC। इसके अलावा 50W की चार्जिंग वाले Realme फोन और 65W की चार्जिंग वाले कंपैटिबल लैपटॉप को भी चार्ज कर सकता है। 

Conclusion 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Realme फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी” के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते है, कि आपको दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे, ताकि वो भी इस  टेक्नोलॉजी के बारे में जान सके।

Read More: Infinix का Cheapest टैबलेट मचाएगा मार्केट में धूम, Infinix XPAD सिर्फ नाम का नहीं काम का है ये टैबलेट

 

---Advertisement---

Leave a Comment