Realme 13 सीरीज़ :- रियलमी कंपनी भारतीय मार्किट में बड़ा धमाका करने जा रही है। रियलमी 13 सीरीज को लॉन्च करने वाली है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक टीजर के द्वारा दी गई है। वही पर कंपनी अपनी इस अपकमिंग सीरीज में दो दमदार स्मार्टफोन पेश करेगी। रियलमी 13 सीरीज और रियलमी 13 प्लस ।
कंपनी ने टीजर में इसके लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलाशा कर दिया। अगर आप भी इस फ़ोन के बारे में जानना चाहते है, तो इस पोस्ट में हम आपको “रियलमी 13 सीरीज़” से जुडी हर जानकारी बताने जा रहे है। चलिए शुरू करते है:-
Realme 13 सीरीज़ का Overview
Aspect | Details |
Series Name | Realme 13 Series |
Launch Confirmation | Confirmed through a teaser on Realme’s official social media (X handle). |
Tagline | “Speed has a new number” |
Camera | Dual camera setup: 50MP primary + 2MP secondary sensor; 16MP front camera |
Display | 6.72-inch Full HD (2400 x 1080 pixels) with 120Hz refresh rate |
Design | Sleek, stylish, slim, and lightweight design |
Processor | Octa-core processor with 2.2 GHz clock speed, likely powered by Android 14 |
Storage Options | – 6GB RAM + 128GB storage |
– 8GB RAM + 256GB storage | |
– 16GB RAM + 512GB storage | |
Battery | 5000mAh battery with 45W fast charging support |
Connectivity | 4G, 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.0, GPS |
Expected Price | Likely to be launched under ₹20,000 |
Previous Series Price | Realme 13 Pro 5G series was priced at ₹26,999 |
Launch Date | Not yet disclosed |
Realme 13 सीरीज़ का टीजर
रियलमी 13 सीरीज फ़ोन के मार्किट में आने की पुष्टि एक टीजर के द्वारा की गई है। ये टीजर कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट के द्वारा शेयर की है। इस पोस्ट में 13 नंबर के साथ टैगलाइन दिखाई गई है, जिसमें लिखा है, की “स्पीड हैज ए न्यू नंबर”। जिसका मतलब है, कि टीजर स्पीड ट्रिनिटी पर भी जोर देता है। इसके अलावा कंपनी ने अपने पोस्ट में कमिंग सून भी लिखा है। जिससे अंदाजा लगाया जायेगा की यह स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही लॉन्च होगी
Realme 13 सीरीज़ के Key Feature
रियल्मी 13 सीरीज में key फीचर्स भी अच्छे खासे दिए है:-
कैमरा:- इस फ़ोन में कंपनी ने ड्यूल कैमरा देतुप दिया है। जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलने वाला है। वही पर आपको 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया है।
डिस्प्ले :- इस स्मार्टफोन की डिस्प्लै की बात करे तो इसमें 6.72 इंच का फुलएचडी दिया है। जो 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है, साथ ही ये डिस्प्ले स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए120Hz का रिफ्रेश रेट दे सकती है।
Realme 13 सीरीज़ का डिज़ाइन
13 सीरीज़ के फोन दिखने में काफी आकर्षक होंगे और इनका डिज़ाइन काफी स्लीक और स्टाइलिश होगा। ये फोन काफी पतले और हल्के होते हैं, जिससे इन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है
Realme 13 सीरीज़ की परफॉर्मेंस
इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो कंपनी रियल्मी 13 5G स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्स क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दे सकती है। ये फ़ोन Android 14 ऑनबोर्ड पर संचालित होगा।
स्टोरेज के मामले में इस फ़ोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और 16GB रैम 512GB स्टोरेज ऑप्शन में मिल सकता है।
Realme 13 सीरीज़ बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी
रियल्मी 13 सीरीज स्मार्टफोन में पॉवर के लिए बड़ी बैटरी पैक दिया है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। ये बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कनेक्टिविटी की बात करे तो 13 सीरीज़ के फोन में 4G, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0 और GPS जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं मिलती हैं।
Realme 13 सीरीज़ की कीमत
अब आपको बताते है, इस फ़ोन की कीमत के बारे में कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन पहले Realme 13 Pro 5G सीरीज को कंपनी ने 26,999 रुपये की कीमत पर पेश किया था। वही सूत्रों के अनुसार अपकमिंग फोन रियल्मी 13 सीरीज को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जायेगा।
Conclusion
आज की इस पोस्ट में हमने आपको “रियलमी 13 सीरीज़” के बारे में पूरी जानकारी दी है, आशा करते है, कि आपको दी गई जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
Read More: Top 5 Best Smartphones: ₹20000 के बजट के अंदर धांसू परफॉर्मेंस वाले टॉप 5 स्मार्टफोन