Oneplus Open Apex Edition : वनप्लस ने अपने नए फोल्डेबल और बेहतरीन स्मार्टफोन वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन को 7 अगस्त 2024 को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। यह घोषणा One plus ने अपने One plus open स्मार्ट फ़ोन की सफलता को देखते हुए की है जिसे पिछले साल “फोल्डेबल ऑफ द ईयर” भी दिया गया था । इस नए वेरिएंट का नाम “क्रिमसन शैडो” रखा गया है। OnePlus Open Apex को आप 10 अगस्त 2024 से आप ऑनलाइन ऐमज़ॉन और वनप्लस की ओफ्फिसल वेबसाइट से भी खरीद सकते है। आइए अब जानते है “Oneplus open Apex Edition” के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।
OnePlus Open Apex Edition के Key Features
- वनप्लस Open Apex के Key फीचर्स की बात करें तो इसमें पांच कैमरे हैं: तीन पीछे, एक आगे डिस्प्ले पर, और एक कवर डिस्प्ले पर। यह कैमरा सिस्टम हैसलब्लेड के साथ मिलकर बनाया किया गया है।इसमें 48 मेगापिक्सल के मेन लेस के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर और एक 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। वही , सेल्फी की बात करें तो इस फ़ोन में कवर डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा मेन डिस्प्ले पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है।
- Oneplus Open Apex एडिशन में 7.82 इंच का 2K AMOLED प्रमुख डिस्प्ले है, जो 1Hz से 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। कवर डिस्प्ले 6.31 इंच का है, जो 10 Hz से 120Hz तक का कस्टमाइजेबल रिफ्रेश रेट देता है। दोनों डिस्प्ले 10-बिट कलर डेप्थ और DCI-P3 कलर गामट को भी सपोर्ट करते हैं।
- वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन में एआई पिक्चर एडिटिंग की बेहतरीन क्वालिटीज़ है और उन्नत सुरक्षा उपाय शामिल हैं। यह फोल्डेबल डिवाइस तीन साल के ओएस अपग्रेड्स के साथ आएगा, जिससे यूजर्स को हर समय नये सॉफ्टवेयर फीचर्स और सुरक्षा अपडेट्स मिलते रहेंगे।
OnePlus Open Apex Edition का डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी
इस फोन के डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह फ़ोन अन्य प्रीमियम मॉडलों की तुलना में थोड़ी सरल है। वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन का बैक पैनल वेगन लेदर से बना है, जिसमें डायमंड जैसी पैटर्न और अलर्ट स्लाइडर पर ऑरेंज एक्सेंट्स हैं। यह डिजाइन वनप्लस के सिग्नेचर ‘नेवर सेटेल’ रेड से देख कर लिया गया है , जो एक लग्जरी टच और ऑथेंटिसिटी प्रदान करता है।
OnePlus Open Apex Edition का परफॉर्मन्स
कंपनी ने वनप्लस ओपन अपेक्स एडिशन में बेहतरीन और शानदार परफॉरमेंस के लिए बहुत ही अच्छे प्रोसेसर का प्रयोग किया है इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट है, जिसमें 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज है। इस फ़ोन में हमें एंड्रॉइड 13 पर आधारित ऑक्सीजनOS 13.2 देखने को मिलेगा , जिसमें फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर के लिए विशेष टूल्स और फीचर्स शामिल हैं।
OnePlus Open Apex Edition बैटरी और कनेक्टिविटी
इस स्मार्टफोन में 4,800mAh की बैटरी है, जो की 67W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। अब हम इस स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ड्यूल-बैंड और चार्जिंग और डाटा सिंक के लिए USB टाइप-C पोर्ट मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर और IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलते है।
OnePlus Open Apex Edition की कीमत
वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन सूत्रों की माने तो यह फ़ोन 10 अगस्त से लोगो के खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वनप्लस के इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ, कंपनी ने एक बार फिर से अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अलग करने और उपभोक्ताओं की बदलती मांगों को पूरा करने की हमेशा कोशिश करता है। यह नया वर्शन उन उपयोगकर्ताओं के लिए एक शक्तिशाली विकल्प होने की उम्मीद है जो बहुत ही अच्छी और पोवेर्फुल परफॉरमेंस के लिए फ़ोन खरीदते है।
OnePlus Open Apex Edition उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष ऑफर
वनप्लस अपने वफादार ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी पेश कर रहा है। वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन खरीदने पर, ग्राहकों को मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट और अतिरिक्त वारंटी का लाभ भी मिल सकता है। इसके साथ ही, वनप्लस एक्सेसरीज़ और स्मार्टफोन्स पर विशेष छूट भी प्रदान कर रहा है, जिससे उपयोगकर्ताओं को अपने अनुभव को और भी बेहतरीन बनाने का मौका मिलेगा।
Conclusion
आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Oneplus Apex Edition” के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उम्मीद, करते है की आपको दी गई जानकारी पसंद आई होगी।
Read More: Indian Air Force Group C Recruitment 2024 : युवाओं के लिए सुनहरा मौका,जल्दी करें आवेदन।