Old Money Teaser – सलमान खान ने किया ऐलान: ओल्ड मनी 9 अगस्त आज को होगा रिलीज़

By Jyoti Rana

Published on:

Follow Us
Old Money Teaser

Old Money Teaser :- अभिनेता सलमान खान फिल्मो के साथ साथ अब सॉन्ग वीडियो में भी नजर आएंगे। जी है आपने सही सुना, बॉलीवुड की जान सलमान खान आगामी गाने ‘ओल्ड मनी’ में नजर आएंगे। इस गाने का आधिकारिक टीज़र सलमान खान ने जारी किया है, जिसमें गायक-रैपर एपी ढिल्लन भी हैं। पूरा गाना 9 अगस्त को रिलीज़ हो रहा है। इस गाने में संजय दत्त भी शामिल है। जिसमें एक दशक के बाद बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के दो सबसे बड़े आइकन फिर से एक साथ नज़र आएंगे। 

आपको बता दे की यह गाना सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि एक बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है। इस गाने के साथ एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो भी बनेगा, जो एक फिल्म जैसा लगेगा। यह गाना बहुत लोकप्रिय होगा और सभी को बहुत पसंद आएगा। चलिए जानते है, “Old Money Teaser” के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से। 

Old Money Teaser के मुख्य बिंदु 

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और सिंगर रैपर एपी ढिल्लों के आगामी गाने ‘ओल्ड मनी’ का आधिकारिक टीज़र आ गया है। ओल्ड मनी सॉन्ग 9 अगस्त को रिलीज़ हो रहा है। मोशन आर्ट वीडियो में एपी ढिल्लन के साथ सलमान और संजय की तस्वीरें शामिल है। यानि की बॉलीवुड स्टार सलमान खान और संजय दत्त के प्रशंसकों के लिए उनका एक साथ आना एक बड़ी सौगात है। 

Old Money Teaser: सलमान खान ने किया ओल्ड मनी गाने का टीजर जारी 

आगामी गाने ‘ओल्ड मनी’ का टीजर सलमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रशंसकों के लिए जारी किया। इस गाने का टीजर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, “ओल्ड मनी 9 अगस्त को @apdhillon। इसके साथ ही सलमान खान ने सिंगर रैपर एपी ढिल्लों के बारे में इंस्टग्राम स्टोरी पर लिखा है, कि “गायक तो थे ही अच्छे, अब एपी बतौर अभिनेता। अब गाओ एक्शन स्टार। 

कैसा है? Old Money Teaser का वीडियो 

ओल्ड मनी की टीजर की वीडियो में दिखाया गया है, सबसे पहले टीजर की शुरुआत में सिंगर एपी ढिल्लों को कार के ऊपर सिर टिकाकर सोते हुए दिखाया गया है। आगे वीडियो में दिखाया है की एपी ढिल्लों का दोस्त उन्हें यह खबर सुनाकर जगाता है, की “एपी, वो मिल गए और खबर पक्की है। फिर वे दोनों किसी को पकड़ने के लिए दौड़ने लगते है। उसके बाद सलमान खान की स्वैग एंट्री होते हुए दिखाई गई है। इसी तरह वीडियो एपी ढिल्लों की हंसी के साथ खत्म होती है। 

Old Money Teaser में गायक-रैपर एपी ढिल्लन

गायक एपी ढिल्लन गाने ‘ओल्ड मनी’ में नजर आएंगे। इंट्राग्राम पर  ‘ब्राउन मुंडे’ हिटमेकर ने अपने आगामी वेंचर का एक मोशन पोस्टर जारी किया। इस वीडियो में एपी ढिल्लों का गाना “ओल्ड मनी” भी लिखा था और उनसे पूछा गया था,की  “क्या तुम्हें मेरी याद आई?” उसके बाद सलमान, संजय और रैपर-गीतकार शिंदा कहलों को टैग करते हुए एपी ढिल्लन ने लिखा, “मुझे पता है कि तुम्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। 

आपको बता दे की एपी ढिल्लन का असली नाम  अमृतपाल सिंह ढिल्लों और उन्होंने इस गाने के द्वारा अभिनय की संभावना तलाशी है। इतना ही नहीं एपी ने यूनिवर्सल म्यूजिक कनाडा के साथ गठबंधन में रिपब्लिक रिकॉर्ड्स के साथ एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, और इस लेबल पर एपी की पहली रिलीज़ ‘ओल्ड मनी’ होगी, जो एक नया एकल और वीडियो होगा। 

Old Money Teaser में संजय दत्त भी नजर आएंगे 

ओल्ड मनी गाने में गायक एपी ढिल्लन और सलमान खान के साथ एक्टर संजय दत्त भी नजर आएंगे। हलाकि संजय दत्त टीजर में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन पोस्टर में तीनो एक साथ खड़े है। ये एक्टर के प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होगी। 

Conclusion 

आज की इस पोस्ट मर हमने आपको “Old Money Teaser” के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते है, की आपको दी गई पूरी जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Read More: Bigg Boss 18 : लवकेश कटारिया बिग बॉस का हिस्सा होंगे या नहीं, जानिए पूरी खबर

---Advertisement---

Leave a Comment