Ola Electric Bikes :– ओला कंपनी ने अपनी धमाकेदार रोडस्टर सीरीज ई-मोटरसाइकिल को 15 अगस्त के अवसर पर लॉन्च कर दिया है। इन ओला इलेक्ट्रिक बाइक को तीन वेरिएंट में पेश गया है। इन मॉडल के नाम
रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन बाइक में हर मॉडल के अंदर अलग अलग बैटरी पैक दिए है। जिनकी की कीमत भी अलग अलग रखी गई है, ओला इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 75,000 रूपये से शुरू होती है, साथ ही कंपनी ने इन बाइक को शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है। आइए जानते है, “ओला ई-मोटरसाइकिल” के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।
Ola Electric Bikes Overview
मॉडल | बैटरी पैक | माइलेज | टॉप स्पीड | फीचर्स | कीमत (₹) |
Roadster X | 2.5 kWh | 200 किमी (फुल चार्ज पर) | 124 किमी/घंटा | 4.3 इंच LCD डिस्प्ले, नॉर्मल और इको मोड्स, एडवांस्ड रीजन, ओला मैप्स, OTA अपडेट्स, नेविगेशन, क्रूज़ कंट्रोल, TPMs अलर्ट | 74,999 (2.5 kWh), 84,999 (3.5 kWh), 99,999 (4.5 kWh) |
Roadster | 3.5 kWh | 248 किमी | 126 किमी/घंटा | 6.8 इंच TFT टचस्क्रीन, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, हाइपर मोड, ABS ब्रेक्स, क्रूज़ कंट्रोल, लैटरिक पार्टी मोड, टेम्पर अलर्ट | 1,04,999 (3.5 kWh), 1,19,999 (4.5 kWh), 1,39,999 (6 kWh) |
Roadster Pro | 8 kWh | 579 किमी (फुल चार्ज पर) | 194 किमी/घंटा | ADAS, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंटीग्रेटेड राइड मोड्स | 1,99,999 (8 kWh), 2,49,999 (16 kWh) |
Ola Electric Bikes Roadster X
ओला इलेक्ट्रिक बाइक का पहला का वैरिएंट रोडस्टर एक्स है। जिसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है।
रोडस्टर एक्स की बैटरी
रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने तीन बैटरी ऑप्शन दिए है। पहली बैटरी 2.5 kWh की है, और दूसरी बैटरी 3.5 kWh की है। वही पर तीसरा बैटरी पैक 4.5 kWh का दिया है।
रोडस्टर एक्स की माइलेज
इस बाइक की माइलेज की बात करे तो कंपनी ने दावा किया है, ये बाइक 60 किमी प्रति घंटे की दुरी तय करती है। वही पर इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 124 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक की माइलेज देती है।
रोडस्टर एक्स के फीचर्स
रोडस्टर एक्स का डिजाइन बेहद आकर्षक है। इसका स्लीक और एरोडायनामिक लुक इसे सड़कों पर सबसे अलग बाइक बनाता है। फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको 4.3 इंच का एलसीडी सेगमेंट डिस्प्ले स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको राइडिंग मोड्स, एडवांस्ड रीजन, जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें ओला मैप्स, ओटीए अपडेट, नेविगेशन क्रूज कंट्रोल, और टीपीएमएस अलर्ट आदि।
रोडस्टर एक्स का प्राइस
इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत अलग अलग बैटरी के साथ पेश की है। पहले बैटरी पैक कीमत 74,999 रुपये से शुरू होती है, और दूसरे बैटरी पैक की कीमत 84,999 रुपये है। वही पर तीसरे बैटरी एक के साथ इस बाइक की कीमत वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है।
Ola Electric Bikes Roadster
ola Electric Bikes का पहला का वैरिएंट रोडस्टर है। जिसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है।
रोडस्टर की बैटरी
रोडस्टर इलेक्ट्रिक वैरिएंट में भी में कंपनी ने तीन बैटरी ऑप्शन दिए है। पहली बैटरी 3.5 kWh की है, और दूसरी बैटरी 4.5 kWh की है। वही पर तीसरा बैटरी पैक 6 kWh का दिया है।
रोडस्टर की रेंज
ola Electric Bikes ये इलेक्ट्रिक वैरिएंट 248 किमी की रेंज देता है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 126 किमी प्रति घंटा है
रोडस्टर के फीचर्स
रोडस्टर को स्टाइलिश लुक दिया है। मोटरसाइकिल में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक हैं, साथ में ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। कंपनी ने शानदार फीचर्स दिए है। इसमें आपको , प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, हाइपर, 6.8 इंच की TFT टचस्क्रीन स्पोर्ट्स, क्रूज कंट्रोल, नॉर्मल और इको राइड मोड जैसे फीचर्स मिलते है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में लैटरिक पार्टी मोड और टेम्पर अलर्ट, क्रुट्रिम असिस्टेंट, रोड ट्रिप प्लानर और स्मार्टवॉच ऐप आदि।
रोडस्टर का प्राइस
ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1,04,999 रुपये से शुरू होती है। ये कीमत इसके पहले बैटरी पैक की है। इसके बाद दूसरे बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 1,19,999 रुपये है। वही पर तीसरे बैटरी पैक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,39,999 रुपये रखी गई हैं।
Ola Electric Bikes Roadster Pro
ओला इलेक्ट्रिक बाइक का पहला का वैरिएंट रोडस्टर प्रो है। जिसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है।
रोडस्टर प्रो की बैटरी
ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में रोडस्टर प्रो टॉप मॉडल है, इस वेरिएंट में दो बैटरी पैक दिए है। पहला बैटरी बैक 8kWh का हैं। और दूसरी बैटरी 16kWh की दी है।
रोडस्टर प्रो माइलेज
रोडस्टर प्रो टॉप मॉडल बाइक 1.2 सेकंड में 194 किमी प्रति घंटे की माइलेज देती है। रेज की बात करे तो ये एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 579 किलोमीटर की रेंज देती है।
रोडस्टर प्रो फीचर्स
ola Electric Bikes में आपको शानदार फीचर्स दिए है। इसमें आपको ADAS जो बाइक चलाते समय आपकी सुरक्षा के लिए कई तरह से मदद करती है। तीन लेवल वाला ट्रैक्शन कंट्रोल और इंटीग्रेटेड राइड मोड और बहुत कुछ मिलता है।
रोडस्टर प्रो कीमत
ओला रोडस्टर प्रो टॉप मॉडल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के 8 kWh बैटरी पैक की कीमत 1,99,999 रुपये है। वहीं 16 kWh बैटरी पैक की कीमत 2,49,999 रुपये रखी है।
Conclusion
आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Ola Electric Bikes” के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते है, की आपको दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी।