KIA Clavis: धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी किआ क्लाविस, जाने लॉन्च डेट और कीमत 

By Jyoti Rana

Published on:

Follow Us
KIA Clavis

KIA Clavis :- भारतीय मार्किट में किआ कंपनी अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करेंगी है। जिसके लिए कंपनी पूरी तैयारी में लगी है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार का सीधा मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से होगा। सूत्रों के अनुसार ये कार दिसंबर तक लॉन्च हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे, की इस कार पहले एसयूवी वर्जन में पेश किया जाएगा। उसके 6 महीने बाद कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी भारत में ला सकती है। आइये अब जानते है, किआ Clavis के बारे में पूरी जान

KIA Clavis Overview 

FeatureDetails
Launch DateThe KIA Clavis is expected to launch in the Indian market in December 2024. Sales will likely begin in 2025.
PriceEstimated to start at around ₹6 lakhs (ex-showroom).
Exterior Features– Attractive design with LED headlamps and taillamps

– 6 airbags

– Rear disc brake

– Front parking sensors

– 360-degree camera

– ADAS

Interior Features– Dual-screen setup with infotainment and instrument units (10.25 inches each)

– Panoramic sunroof

– Ventilated front seats

– Bose audio system

Performance– 1.2-liter naturally aspirated engine

– Turbo engine option

– 5-speed manual and 6-speed automatic transmission

Safety Features– Multiple airbags

– Anti-lock braking system (ABS)

– Electronic Brakeforce Distribution (EBD)

– Electronic Stability Control (ESC)

– Hill Start Assist

Advantages– Attractive design

– Spacious interior

– Advanced features (e.g., large touchscreen, connectivity options, sunroof)

– Powerful engine

Disadvantages– Higher price point

– Ground clearance may be lower

– Reduced boot space with the third-row seats in use

KIA Clavis की लॉन्च डेट   

KIA क्लाविस की लिंच डेट की बात करे तो खबरों के मुताबिक इस कार को भारतीय मार्किट में इसी साल दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कार की बिक्री अगले साल 2025 में शुरू होगी।

KIA Clavis की कीमत 

इस कार की कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार किआ क्लाविस कार की अनुमानित कीमत 6 लाख रूपये से शुरू हो सकती है, जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है। 

KIA Clavis के एक्सटीरियर 

किआ क्लाविस बहुत ही आकर्षक डिज़ाइन के साथ पेश की जाएगी। इस कार में हेडलैंप और टेललैंप में LED लाइटिंग, 6 एयर बैग, रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, और 360 डिग्री कैमरा साथ में ADAS और हाई ग्राउंड शामिल है। इसके अलावा नई किआ कार में ड्राइव मोड्स, ट्रैक्शन मोड्स और लेदर की सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्मट मिल सकते है। 

KIA Clavis के इंटीरियर 

इस कार में इंटीरियर भी अच्छे खासे दिए है। किआ क्लाविस में आपको डुअल स्क्रीन सेटअप, जिसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट यूनिट दिए है, साथ में इन्हे 10.25 इंच की यूनिट्स भी मिलेंगी। इसके अलावा कार में पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट में वेंटीलेटेड सीट्स, बोस ऑडियो सिस्टम और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए है, साथ में कार में 16 इंच के डायमंड कट के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

KIA Clavis का शानदार प्रदर्शन 

किआ में शानदार प्रदर्शन के लिए एक से ज्यादा इंजन दिए जायेंगे। वही पर इसमें आपको 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन दिया जा रहा है, साथ ही किआ क्लाविस एसयूवी में टर्बो इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा इस कार को 5 स्‍पीड मैनुअल और 6 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जायेगा। 

किआ क्लाविस में सेफ्टी 

  1. किआ क्लाविस में सेफ्टी के लिए एयरबैग्स दिए है, जो आपको दुर्घटना के समय चोट से बचा सकते हैं।
  2. इस कार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है, जिससे गाड़ी कंट्रोल में रहती है।
  3. वही पर EBD और  ESC सिस्टम दिया है, साथ में हिल स्टार्ट असिस्ट भी शामिल है।  

किआ क्लाविस फायदे और नुकसान 

फायदे 

  • किआ क्लाविस का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है।
  • इसमें स्पेसियस इंटीरिय दिया गया है। 
  • कार में कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं जैसे बड़ा टचस्क्रीन, कनेक्टिविटी ऑप्शन, सनरूफ, आदि।
  • इसमें पावरफुल इंजन दिया है।

नुकसान 

  • इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
  • ग्राउंड क्लीयरेंस कुछ कम हो सकता है।
  • तीसरी पंक्ति के इस्तेमाल के बाद बूट स्पेस कम हो जाता है।

Conclusion

आज की इस पोस्ट में आपको “किआ Clavis” के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते है, कि आपको दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी है, तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Read More: Tata Curvv EV: टाटा कर्व ईवी की बुकिंग शुरू, 14 अगस्त से करे टेस्ट ड्राइव

---Advertisement---

Leave a Comment