Flipkart Flagship Sale : फ्लिपकार्ट के धांसू ऑफर्स के साथ करे फेस्टिव शॉपिंग का मजा दोगुना!

By Deepak Jaiswal

Updated on:

Follow Us
Flipkart Flagship Sale

Flipkart Flagship Sale : “Flipkart Flagship Sale” की धमाकेदार शुरुआत 6 अगस्त से हो चुकी है और यह 15 अगस्त तक चलेगी। इस सेल में आपको स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर शानदार छूट मिल रही है। सेल के दौरान ICICI bank  ,YES bank , BOB card से भारी मात्रा में भुगतान किया जा सकता है, साथ में EMI  योजना भी है।

अगर आप नया फोन, लैपटॉप या टीवी खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है ।अगर आप स्टूडेंट हैं या वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। लैपटॉप टेबलेट या और इलेक्ट्रिक एप्लायंस  पर दी जा रही छूट से आप अपने काम को और आसान बना सकते हैं। अब हम आपको विस्तार से बताते है “Flipkart Flagship Sale” के बारे में। 

Flipkart Flagship Sale के मुख्य बिंदु 

Flipkart Flagship Sale 6 अगस्त से 15 अगस्त तक लाइव है, जिसमें टीवी और लैपटॉप सहित प्रोडक्ट की एक वाइड रेंज पर महत्वपूर्ण छूट मिल रही है। इस सेल में मिलने वाले टीवी और लैपटॉप कौन कौन से है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।

Flipkart Flagship Sale : लैपटॉप्स और टैबलेट्स पर शानदार ऑफर

फ्लिपकार्ट की इस सेल में लैपटॉप्स और टैबलेट्स पर शानदार डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं जो सस्ते दामों पर बेहतरीन क्वालिटी के लैपटॉप पाने का यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। 

  • HP 15s :  लैपटॉप अब ₹34,490 में मिल रहा है, जबकि इसकी सही प्राइस  ₹36,990 है।इस लैपटॉप पर करीब 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
  • Acer Swift Go 14 EVO OLED : ₹52,240 में उपलब्ध है, जबकि इसका सही प्राइस  ₹56,990 है।इस लैपटॉप पर करीब 4000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
  • Apple iPad 10th gen:  अब ₹29,150 में मिल रहा है, जबकि इसकी सही प्राइस  ₹30,990 है।इस लैपटॉप पर करीब 1500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
  • Samsung Galaxy Tab S9 FE:  अब ₹37,249 में मिल रहा है, जबकि इसकी सही प्राइस  ₹41,999 है।इस लैपटॉप पर करीब 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

Flipkart Flagship Sale : टीवी पर भी मिल रही है भारी छूट

अगर आप नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की सेल में आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है जो की आपको बार बार नहीं मिलेगा :

  • Samsung 43-इंच 4K UHD LED TV :  अब ₹32,999 में उपलब्ध है, जबकि इसका सही प्राइस  ₹40,990 है। इस टीवी पर करीब 8000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
  • LG 55-इंच 4K Smart OLED TV :  अब ₹64,990 में मिल रहा है, जिसका सही प्राइस  ₹74,900 है।इस टीवी पर करीब 10000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
  • Mi 32-इंच HD Ready Smart LED TV : अब ₹14,999 में मिल रहा है, जबकि इसकी सही प्राइस  ₹18,999 है।इस टीवी पर करीब 8000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

यह सेल उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है जो अपने घर में नए टीवी की लाने का प्लान बना रहे हैं। सस्ते दामों पर बेहतरीन क्वालिटी के टीवी पाने का यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। 

Flipkart Flagship Sale : बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स का फायदा उठाएं

इस सेल में ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10% की इंस्टेंट छूट मिलेगी। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को 5% इंस्टेंट डिस्काउंट और 5% अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा मिलेगा। नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है, जिससे आपको पुराने गैजेट्स को एक्सचेंज करके नए प्रोडक्ट्स पर और भी बेहतर डील मिल सकती है।

Flipkart Flagship Sale : अवसर का लाभ उठाएं

यह सेल 15 अगस्त तक चलेगी, इसलिए जल्दी करें और अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स पर एक गजब छूट का फायदा उठाएं। Flipkart Plus मेंबर्स को स्पेशल सुपर कॉइन्स ऑफर्स भी मिलेंगे, जिससे उनकी खरीदारी का मजा और भी ज्यादा हो जाएगा। इस सेल के दौरान, आप अपने पुराने गैजेट्स को एक्सचेंज कर सकते हैं और नए गैजेट्स को कम दाम में खरीद सकते हैं।

इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्लिपकार्ट की फ्लैगशिप सेल 2024 में शॉपिंग का आनंद उठाएं और अपने घर को नए गैजेट्स ले आए ।  यह आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है। 

Conclusion 

आज की इस पोस्ट में हमें “Flipkart Flagship Sale के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, आशा है कि आपको पूरी जानकारी पसंद आएगी।

Read More: Flipkart Flagship Sale : टॉप स्मार्ट ब्रांड्स पर जबरदस्त छूट, 70 हजार का फोन मात्र 42 हजार में

---Advertisement---

Leave a Comment