Flipkart Flagship Sale:- फ्लिपकार्ड लेकर आया है, ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी। Flipkart ने इंडिपेडेंस डे सेलिब्रेशन के अवसर पर “फ्लिपकार्ड फ्लैगशिप सेल” शुरू कर दी है। फ्लिपकार्ट सेल में स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। ये सेल माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर लाइव है। सेल के दौरान ICICI Bank, Yes Bank, BOB Card से भुगतान पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है, साथ की EMI प्लान भी है।
अगर आप भी कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो देर किस बात की अभी फ्लिपकार्ड फ्लैगशिप सेल में जाये और अपनी पसंद का फ़ोन डिस्कॉउंट के साथ पाए। आपको बता दे की ये सेल 12 अगस्त को खत्म हो जाएगी। चलिए अब जानते है, कि “Flagship Sale” पर कौन कौन से फ़ोन मिल रहे है।
Flagship Sale के मुख्य बिंदु
फिल्पकार्ड ने ग्राहकों के लिए फ्लैगशिप सेल 2024 की घोषणा की है। जिसमे स्मार्टफोन ख़रीदने पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये सेल 6 अगस्त को 12 बजे से शुरू हुई है, और 12 अगस्त को खत्म होगी। इस सेल में मिलने वाले स्मार्ट फ़ोन कौन कौन से है। इसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है।
Flipkart Flagship Sale में मिल रहा है, Samsung Galaxy S23 FE
सैमसंग गैलेक्सी लेटेस्ट फैन एडिशन स्मार्टफोन ग्राहकों को 33,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फ़ोन पर करीब 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं आपको पुराने फोन के बदले 33,100 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है।
Flipkart Flagship Sale में मिल रहा है, रियल्मी 12 Pro 5G
Realme 12 Pro 5G फ़ोन फ्लैगशिप सेल में उपलध है। इस फ़ोन के ऑफर की बात करे तो इस फ़ोन पर ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से 1,500 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है। रियल्मी के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 22,999 रूपये है, और डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपये हो जाएगी।
Flipkart Flagship Sale में मिल रहा है, One Plus Nord 3 5G
One Plus Nord 3 5G फ़ोन की कीमत भारतीय मार्किट में 22,426 रूपये रखी है। और इस फ़ोन पर डिस्काउंट ऑफर 1,500 रुपये मिल रहा है। जिससे इसकी कीमत 20,926 रुपये हो जाएगी
Flipkart Flagship Sale में मिल रहा है, Google Pixel 7
आपको फ्लिपकार्ड फ्लैगशिप सेल के दौरान गूगल पिक्सल फ़ोन 32,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वही पर इसमें 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर बैंक कार्ड के साथ मिल सकता है। इस फ़ोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, और Tensor G2 प्रोसेसर साथ में 4270mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
Flipkart Flagship Sale में मिल रहा है, Vivo T2 Pro 5G
वीवो का ये फ़ोन आपंको आपको 23,999 रूपये में पेश किया गया है। इसमें बैंक ऑफर की बात करे तो क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 2,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद इसकी कीमत 21,999 रुपये हो जाती है।
Flipkart Flagship Sale में मिल रहा है, Infinix GT 20 Pro
Infinix GT 20 Pro स्मार्ट फ़ोन पर 2,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी कीमत 23999 रूपये है। डिस्काउंट के बाद कीमत 21,999 रुपये हो जाएगी।
Flipkart Flagship Sale में मिलने वाले स्मार्ट फ़ोन की लिस्ट
फ्लिपकार्ड सेल में कई सारे फ़ोन शामिल है।
- सैमसंग एस23 और गैलेक्सी एस23
- एफई 5G और मोटो G34 5G
- मोटो G64 5G, मोटोरोला एज 50, मोटोरोला एज 50 प्रो और अल्ट्रा मोटो एज 50 फ्यूजन
- आईफोन 14 प्लस और आईफोन 15 प्लस पर भी डिस्काउंट मिल रहा है।
- रियलमी 12 प्रो 5G, रियलमी 12 प्रो प्लस 5G और रियलमी 12एक्स, साथ ही रियलमी पी1, रियलमी सी65
- रेडमी के रेडमी 12, रेडमी 13सी, और रेडमी 13सी 5G इसके अलावा रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन मिल रहा है।
- एम6 5G, पोको सी65 और पोको एक्स6 5G साथ में पोको एक्स6 प्रो 5G और वीवो टी2 प्रो 5G आदि।
Conclusion
आज की इस पोस्ट में हमे आपको “Flipkart Flagship Sale” के बारे में पूरी जानकारी दी है, आशा करते है की आपको दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी।