Emergency Trailer Review : कंगना के इंदिरा अवतार का धमाका, इमरजेंसी ट्रेलर रिव्यू

By Jyoti Rana

Published on:

Follow Us
Emergency Trailer Review

Emergency Trailer Review :- ‘इमरजेंसी’ फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी के टीजर ने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है। जिसे फैंस के बहुत अच्छे रिव्यु मिले है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है, और साथ ही फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने ही किया है। इसके अलावा फिल्म में श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक जैसे कलाकार शामिल है। 

ट्रेलर में ‘इमरजेंसी’ का खौफनाक मंजर और भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता, जेपी आंदोलन जैसे विषय दिखाए गए है। फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 49 साल पहले 1975 में लगाई इमरजेंसी पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद अब इमरजेंसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आइए जानते है, “Emergency” के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से। 

Emergency Trailer Review : Emergency की स्टार कास्ट 

Emergency Trailer Review: इमरजेंसी मूवी की कास्ट बहुत ही शानदार है, इसमें बहुत अच्छे कलाकारों ने अपना किरदार निभाया है। 

  1. कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। 
  2. अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रूप में दिखाए गए है।
  3. विशाक नायर संजय गांधी के  किरदार में हैं।
  4. विशाक नायर संजय गांधी के  किरदार में हैं।
  5. अटल बिहारी वाजपेयी का रोल श्रेयस तलपड़े द्वारा किया गया है। 
  6. मोरारजी देसाई का किरदार अशोक छाबड़ा निभाया रहे है। 
  7. महिमा चौधरी पुपुल जयकर के रूप में भूमिका निभा रही है। 
  8. दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक जगजीवन राव के रोल में नजर आए है। विशाक नायर संजय गांधी के  किरदार में हैं।

Emergency Trailer Review : Emergency का ट्रेलर 

Emergency Trailer Review इमरजेंसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। 2 मिनट, 54 सेकंड का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है। इस ट्रेलर की वीडियो में सभी कलाकारों की झलकियां देखने को मिली हैं, और ट्रेलर की शुरुआत में कंगना रनौत जो इंद्रा गाँधी बनी है, वे प्रधानमंत्री के ऑफिस में जाती नजर आ रही हैं, साथ ही बैकग्राउंड में डायलोग चल रहा है, कि सरकार वो चुनिए जो आपके लिए कड़े निर्णय ले। जिसमें दमदार हो। 

इसके अलावा ट्रेलर में अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को भी दिखाया गया है। आगे की वीडियो में ट्रेलर में शिमला एग्रीमेंट की बात भी हो रही है, और साथ ही दिखाया गया है, कि आपातकाल के ऐलान के बाद देश में कैसे हालात हो गए हैं। ट्रेलर में इंदिरा का डायलोग बहुत ही जबरदस्त है, जिसमे वो कहती है,  नफरत, नफरत, नफरत और मिला क्या है मुझे इस देश से। 

Emergency Trailer Review : Emergency ट्रेलर रिव्यु

  • ‘इमरजेंसी’ फिल्म के ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है। दर्शको को ट्रेलर बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। इसके लिए बहुत अच्छे अच्छे अच्छे रिव्यू आ रहे है। एक दर्शक ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा है, कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है। बखूबी निभाया है। ये फिल्म कुछ खास होने वाली है।
  • वही पर किसी दूसरे यूजर ने कहा, सभी किरदार दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ये फिल्म धमाल मचा देगी, और नया इतिहास रच देगी। 
  • तीसरे दर्शक ने लिखा, यह फिल्म कुछ हलचल मचाने वाली है, क्योंकि इमरजेंसी के ट्रेलर में भिंडरावाले में दिखाई दे रहे हैं। कंगना इंदिरा गांधी के रूप में बेहद कमाल लग रही हैं।
  • इसके अलावा चौथे यूजर ने लिखा, ‘कंगना रणौत की इमरजेंसी फिल्म उस कड़वी सच्चाई को जीवंत कर देती है। ट्रेलर बहुत मनोरंजक और शानदार है। 
  • एक यूजर जबरदस्त रिएक्शन दिया है, और लिखा है, कि ये भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय और भारत की आयरन लेडी। इससे आगे लिखा है, इमरजेंसी का 2 मिनट, 54 सेकंड का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है।जिसमे कंगना रणौत इंदिरा गांधी की भूमिका को बखूबी निभाती हैं। श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। जो बहुत ही आकर्षक है। 

Emergency Trailer Review : Emergency फिल्म की कहानी 

आइए अब आपको बताते है, की इमरजेंसी फिल्म की कहानी क्या होगी। कंगना रणौत की इमरजेंसी फिल्म में दिखाया जायेगा की देश में 21 महीने की इमरजेंसी कैसे लगाई थी। आपको बता दे की इंदिरा गांधी ने 49 साल पहले 1975 में इमरजेंसी लगा दी थी। जिसके चलते देश की जनता के मौलिक अधिकार उनसे छीन लिए गए थे। वही पर देश में सनसनी मच गई थी। फिल्म में इमरजेंसी लगाने की वजह से देश के अंदर जारी अस्थिरता को बताया गया है, कि उस समय देश में कैसे हालत हो गए थे। 

Emergency Trailer Review : Emergency रिलीज़ डेट 

कंगना रणौत की इमरजेंसी की लॉन्च भी सामने आ गई है, ये फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली है। 

Conclusion 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Emergency Trailer Review ” के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते है, कि आपको दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी।

Read More: Mufasa: The Lion King: शाहरुख खान, आर्यन और अबराम देंगे मुफासा के किरदारों को आवाज, Best Duo Coming soon

---Advertisement---

Leave a Comment