BSNL 28 Day Plans : भारत में सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों के एक बेसिक प्लान की कीमत 150 रुपये से अधिक है। जबकि राज्य संचालित टेलीकॉम ऑपरेटर, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), अपने यूज़र्स को 28-दिन की Validity योजना प्रदान करता है। आज के समय में सभी निजी कंपनियों ने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए है। ऐसे में यूजर अब बीएसएनएल की तरफ जा रहे है क्योंकि “BSNL 28 Day Plans”का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है।
जो फ्री कॉलिंग और 2GB डाटा पर डे दे रहा है। बीएसएनएल ने हाल ही में 4G सेवा भी लॉन्च की है जोकि जल्द ही सभी राज्यों में शुरू कर दी जाएगी। जिससे यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्राप्त होगी।BSNL 28 Day Plans सिर्फ बुनियादी लाभ से कहीं अधिक प्रदान करता है। योजना की कीमत सिर्फ 108 रुपये है। यहां योजना के बारे में सभी जानकारी दी गई है जो आपको जानना आवश्यक है। चलिए विस्तार से जानते है “BSNL 28 Day Plans” के बारे में।
BSNL 28 Day Plans के मुख्य बिंदु
- BSNL 108 रुपए Plan
- 108 रुपये का प्लान वाउचर पूरे भारत में BSNL Users के लिए उपलब्ध है। बीएसएनएल का 108 रुपये का प्लान 28 दिनों की Validity के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1GB per day डाटा शामिल है।
- इस प्लान में SMS लाभ शामिल नहीं है, लेकिन यूज़र्स SMS भेजने के लिए टॉकटाइम के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।
- लोकल SMS भेजने पर 80 पैसे प्रति SMS चार्ज लिया जाएगा ,जबकि नेशनल SMS पर 1.20 रुपए प्रति SMS चार्ज लिया जाएगा ।
डाटा की बात करें तो इस रिचार्ज प्लान में अगले 28 दिनों तक प्रतिदिन 1GB इंटरनेट डाटा शामिल होगा। एक बार डाटा (प्रतिदिन) समाप्त हो जाने पर, उपयोगकर्ता 40kbps की कम गति पर ब्राउज़ करना जारी रख सकते हैं।
BSNL 28 Day Plans वाले सबसे सस्ते रिचार्ज वाले प्लान
जहाँ बाकि सभी कम्पनीज अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं तो वही BSNL अपने यूज़र्स को दे रहा हैं सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स। आईये जानते हैं BSNL के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में।
- BSNL का 139 रुपये वाला प्लान – BSNL के इस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों के लिए लोकल और STD कॉल अनलिमिटेड 28 दिनों के लिए उपलब्ध है, इसके साथ ही 1.5 GB डाटा प्रतिदिन मिलता है।
- BSNL का 151 रुपए वाला प्लान – BSNL के इस रिचार्ज में 28 दिनों की वैलिडिटी शामिल रहेगी। लोकल और STD कॉल अनलिमिटेड 28 दिनों के लिए उपलब्ध रहेगी। और इसी के साथ 28 दिनों के लिए 40 GB डाटा और प्रतिदिन 2GB डाटा शामिल है।और 100 SMS की सुविधा दी गई है।
- BSNL का 184 रुपये वाला प्लान – BSNL के इस रिचार्ज में भी लोकल और STD कॉल अनलिमिटेड 28 दिन तक मिलता है जिसमें 1 GB डाटा प्रतिदिन और 100 SMS मिलते हैं।
- BSNL का 187 रुपये वाला प्लान – BSNL के 187 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की सुविधा है और इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा और 2 GB डाटा प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा है।
- BSNL का 199 रुपये वाला प्लान – BSNL के 199 रुपए वाले प्लान में 30 दिन की सुविधा दी गई है और इस प्लान में फ्री वौइस् कालिंग की सुविधा और इस प्लान में पूरे महीने के लिए 60GB डाटा और प्रतिदिन 2GB डाटा शामिल है।और 100 SMS की सुविधा दी गई है।
इसके साथ साथ BSNL ने शुरू की है “होम डिलीवरी सर्विस”अपने सिम कार्ड के लिए. शुरुआत में गुरुग्राम और गाजियाबाद में उपलब्ध इस सेवा का उद्देश्य ग्राहकों के लिए प्रीपेड कनेक्शन प्राप्त करना आसान बनाना है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर “BSNL सिम ऑर्डर” के तहत एक समर्पित वेबपेज के जरिये सिम कार्ड ऑर्डर कर सकते है।
Conclusion
सबसे सस्ते BSNL 28 Day Plans बहुत कम कीमतों पर बुनियादी सेवाएं प्रदान करते हैं । ये योजनाएँ उन यूज़र्स के लिए आदर्श हैं जिन्हें कॉल, डाटा और एसएमएस के लिए सस्ती और टिकाऊ उपयोग विकल्पों की आवश्यकता होती है।
यदि आप लंबे समय की कनेक्टिविटी के लिए बजट-फ्रेंडली समाधान की तलाश में हैं, तो ये कम लागत वाली BSNL योजनाएं एक व्यावहारिक ऑप्शन हो सकता है ।
इस पोस्ट में हमने आपको “BSNL 28 Day Plans” के बारे में जानकारी दी हैं आशा करते हैं की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी।
Read More: HMD Barbie Flip Phone : बार्बी का जादू अब आपके हाथ में Best फ्लिप फ़ोन के साथ