Bihar Diesel Anudan Yojana 2024: बिहार सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को मिला डीजल अनुदान का तोहफा, आज ही करें आवेदन।

By Deepak Jaiswal

Published on:

Follow Us
Bihar Diesel Anudan Yojana 2024

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024: बिहार सरकार अपने राज्य के किसानों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को अब खेतों की सिंचाई के दौरान लगने वाले डीज़ल पर सब्सिडी प्रदान करने के उद्देश्य से एक नई योजना की शुरुवात की है। इस योजना का नाम है “Bihar Diesel Anudan Yojana 2024”.

इस योजना के तहत किसानों को खेतों में सिंचाई के समय लगे डीजल पर अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत अगर कोई किसान 10 लीटर तक डीजल खरीदता है तो उन्हें 70 रुपए प्रति लीटर की दर से डीजल दिया जाएगा। परंतु योजना का लाभ उठाने के लिए आपका बिहार राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों की आर्थिक रूप से मदद करना चाह रही है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 30 अक्टूबर 2024 है। चलिए विस्तार से जानते है “Bihar Diesel Anudan Yojana 2024” के बारे में पूरी जानकारी। 

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 का प्रमुख विवरण

योजना का नामBihar Diesel Anudan Yojana 2024
योजना का उद्देश्यकिसानों को खेतों की सिंचाई के लिए डीजल पर सब्सिडी प्रदान करना
सब्सिडी की दर₹70 प्रति लीटर डीजल (अधिकतम 10 लीटर)
लाभखेतों की सिंचाई के लिए खर्च हुए डीजल पर अनुदान प्रदान करना
लागू होने वाली फसलेंधान, मक्का, मौसमी सब्जी, औषधीय और सुगंधित पौधे
सिंचाई की संख्याधान और जुट: 2 सिंचाई, अन्य फसलें: 3 सिंचाई
अनुदान की राशि750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई (अधिकतम 2250 रुपये प्रति एकड़)
कार्यान्वयन और निकासी की राशि150 करोड़ रुपये (वर्ष 2024-25)
आवेदन प्रक्रिया का माध्यम ऑनलाइन 
महत्वपूर्ण तिथियांआवेदन शुरू होने की तारीख: 26 जुलाई 2024, आवेदन की अंतिम तारीख: 30 अक्टूबर 2024

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य 

बिहार डीजल अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेतों मैं सिंचाई के दौरान लगने वाले डीजल पर सब्सिडी प्रदान करना है, ताकि ग़रीब किसानों की आर्थिक रूप से मदद की जा सकें। इस योजना के तहत अगर कोई किसान 10 लीटर तक डीजल खरीदता है तो उन्हें 70 रुपए प्रति लीटर की दर से डीजल दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत कृषि विभाग बिहार सरकार ने 150 करोड़ रूपए का कार्यन्वयन और निकासी एवं व्यय वर्ष 2024-25 को स्वीकृति दी गयी है।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 पात्रता मानदंड

इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड रखे गए हैं जो नीचे बताए गए है :

  • इस योजना के दौरान किसानों  राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है। 
  • आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • बिहार डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों के पास जमीन होना आवश्यक है। 
  • आवेदनकर्ता के पास मांगे गए सभी दस्तावेज होने आवश्यक है। 
  • इस योजना के दौरान किसानों के पास किसान पंजीकरण संख्या होना जरूरी है। 
  • इस योजना के दौरान बटाईदार और किसान भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 
  • इस योजना का लाभ किसान तभी उठा सकते है जब उनका किसान कहत डीबीटी से लिंक हुआ रखा हो। 

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 से मिलने वाले लाभ 

  1. इस योजना के दौरान लाभ बिहार राज्य के सभी किसानों को मिलेगा 
  2. खरीफ फसलों की सिंचाई डीजल पम्प सेट से करने के लिए खर्च हुए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर की दर से 750 रुपये प्रति एकड़, सिंचाई डीजल अनुदान दिया जाएगा। 
  3. खरीफ फसल जैसे की धान, मक्का, मौसमी सब्जी, औषधीय और सुगन्धित पौधों की अधिक से अधिक 3 सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ दिया जाएगा। 
  4. धान और जुट की फसल की अधिक से अधिक 2 सिचाई के लिए 1500 रुपए प्रति एकड़ दिया जाएगा। 

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड
  • किसान पंजीकरण संख्या 
  • किसान कार्ड 
  • डीजल रसीद/कंप्यूटराइज/डिजिटल रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम 10 अंक रसीद पर किसान का हस्ताक्षर या अंगूठा के निशान के बिना रसीद के मान्य नहीं होगी। 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खाता 
  • बिहार राज्य का स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर आदि 

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

  • बिहार डीजल अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर जाकर “पंजीकरण करें” का ऑप्शन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस पेज पर आपको “डेमोग्राफी+ओटीपी” के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है। 
  • इस योजना के दौरान आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना है। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके पास एक आईडी और पासवर्ड आएगा। 
  • अब आपको दोबारा होमपेज पर जाकर लॉगिन करना है। 
  • लॉगिन करने के बाद आपके आप डीजल अनुदान योजना का फॉर्म खुलकर आएगा। 
  • फॉर्म के अंदर सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है और इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने है। 
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करना है। 

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तारीख 26 जुलाई 2024 
आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2024 

Conclusion

आज की इस पोस्ट में हमारे द्वारा आपको Bihar Diesel Anudan Yojana 2024के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए।

Read More: Ladki Bahin Yojana : बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण और समाज की उन्नति का एकमात्र मार्ग, लाडकी बहिन योजना के साथ, आज ही करे आवेदन।

---Advertisement---

Leave a Comment