Best bikes under 2 lakhs: आज हम आपको कुछ ऐसी जबरदस्त बाइक के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी कीमत 2 लाख के अंदर आती है। यानि की कम बजट के साथ ज्यादा फायदा। इन बाइक में आपको दमदार इंजन, बेहतरीन माइलेज और बहुत अच्छे फीचर्स मिलते है। अगर आप भी एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जो स्टाइलिश, आरामदायक और किफायती हो साथ ही आपके बजट में भी फिट हो, तो हम आपको Best bikes under 2 lakhs के बारे में पूरी डिटेल से बताएंगे। ताकि आप अपने लिए एक बेस्ट बाइक चुन सके। चलिए समय न गंवाते हुए शुरू करते है:-
Best bikes under 2 lakhs
सबसे अच्छी बाइक जो 2 लाख के अंदर आती है, उनकी पूरी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।
Best bikes Name | Bike price |
Suzuki Gixxer SF 250 | 1. 92 lakh |
Yamaha R-15 V4 | 1.82 lakh |
Royal Enfield Classic 350 | 1.93 lakh |
honda cb200x | 1.46 lakh |
Best bikes under 2 lakhs, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250
दो लाख के अंदर आने वाली बाइक में सबसे पहला नाम सुजुकी की जिक्सर एसएफ 250 का है। इस बाइक की कीमत 1. 92 लाख रूपये है। कंपनी ने इसमें 249 सीसी का पावरफुल इंजन दिया है। जो 18.1 बीएचपी की पॉवर और 14.2 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। जो आसानी से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। वही पर बात माइलेज की करे तो ये बाइक 35 किलोमीटर प्रति घंटा की माइलेज देती है। फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्प्लिट ग्रैब रेल्स, पीछे बैठने वालों के लिए एलईडी टेल लैंप आदि।
Best bikes under 2 lakhs यामाहा आर-15 वी4
यामाहा आर-15 वी4 एक स्पोर्ट्स बाइक है, जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इसकी शानदार डिजाइन और दमदार इंजन इसे बाकी बाइकों से अलग बनाते हैं। इस बाइक की कीमत 1.82 रूपये है, और ये बाइक आपको 155 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ मिलती है। जो 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति घंटा की माइलेज देती है। वही पर इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी लाइट्स शामिल है। इस बाइक में ABS ब्रेक लगे होते हैं, जो आपकी सुरक्षा को बढ़ाते हैं।
Best bikes under 2 lakhs रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक क्लासिक लुक बाइक है। इस बाइक का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है, और इसमें एक पुराना स्कूल लुक है। क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रूपये है। ये बाइक कई रंगो में मिलती है। इस बाइक में परफॉर्मन्स के लिए 349 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है। जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। माइलेज की बात करे तो ये बाइक 35 किलोमीटर प्रति घंटा की माइलेज देती है। इसके अलावा बाइक में फ्रंट और ड्रम रियर ब्रेक, एक ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर और 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क दिया है।
Best bikes under 2 lakhs होंडा सीबी200एक्स
जो बाइक 2 लाख के अंदर आती है, उसमे एक नाम होंडा सीबी200एक्स का भी है। ये बाइक आपको 1.46 लाख रूपये की कीमत के साथ मिलती है। सीबी200एक्स का डिजाइन बहुत ही आकर्षक है, जो आपको हल्की और ऑफ रोडिंग दोनों का मज़ा देती है, साथ ही इसमें एकल चैनल ABS ब्रेक और दोहरी पेटल डिस्क, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए है। इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें 155 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 17 पीएस की पावर और 15.5 एनएम की टॉर्क है। इसके साथ ही 45 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।
Conclusion
आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Best bikes under 2 lakhs” के बारे में पूरी जानकारी दी है, आशा करते है, कि आपको दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी।
Visit:- Atloxmedia.com