Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर, जल्दी करें आवेदन।

By Deepak Jaiswal

Published on:

Follow Us
Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024

Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024 : भारतीय वायु सेना ने 2024 में अग्निवीर वायु गैर-लड़ाकू रिक्त पदों के लिए स्टेट और डिस्ट्रिक्ट वाइज भर्ती की प्रक्रिया की शुरुआत की है। इस भर्ती के माध्यम से अविवाहित पुरुष आतिथ्य और हाउसकीपिंग के पदों पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इच्छुक और योग्य युवक 17 अगस्त 2024 से अग्निवीर वायु  Non Combatant   रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2024 है।

यह भर्ती उन इच्छुक उम्मीदवारो के लिए एक सुनहरा मौका है जो भारतीय वायु सेना के साथ काम करने का सपना देखते हैं। चलिए विस्तार से जानते है Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024 के बारे में पूरी जानकारी। 

Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024 : ओवरव्यू 

Key PointsDetails
Recruitment NameIAF Agniveer Vayu Non-Combatant Hospitality & Housekeeping Recruitment 2024
Total VacanciesNot disclosed. Recruitment is being conducted state-wise and district-wise. Only unmarried males are eligible.
EligibilityCandidates must have passed 10th grade from a recognized institution. Only unmarried males can apply. Female candidates are not eligible.
Salary₹30,000 to ₹40,000 per month, after clearing the final exam stage.
Age LimitBorn between 02/01/2004 and 02/07/2007 (17.5 to 21 years). No age relaxation for any category.
Application FeeNo application fee for any category. 
Physical Requirements– Running: 1.6 km in 6 min 30 sec

– Sit-ups: 10 in 1 min

– Push-ups: 10 in 1 min

– Squats: 20 in 1 min

Selection Process1. Written Examination

2. Physical Fitness Test (PFT)

3. Document Verification

4. Medical Examination

Important Dates– Online Registration Start: 17 August 2024

– Last Date to Apply: 02 September 2024

– Written Exam Date: December 2024

– Physical Fitness Test: January 2025

 

Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024 के कुछ मुख्य बिंदु : 

  • कुल वैकेंसी 

भारतीय वायु सेना ने 2024 में अग्निवीर वायु गैर-लड़ाकू के आतिथ्य और हाउसकीपिंग के कुल पदों को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की है की कितने पदों पर भर्ती की जा रही है। इसलिए रिक्त पदों पर स्टेट और डिस्ट्रिक्ट वाइज ऑफलाइन भर्ती की प्रक्रिया की शुरुआत की है। इस भर्ती के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष ही मान्य है। 

  • योग्यता 

  • भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु गैर-लड़ाकू के आतिथ्य और हाउसकीपिंग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10TH पास की होनी चाहिए। 
  • इस भर्ती पर सिर्फ और सिर्फ अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते है। 
  • महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए मान्य नहीं है।
  • वेतन 

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु गैर-लड़ाकू के आतिथ्य और हाउसकीपिंग पदों के लिए एग्जाम की अंतिम चरण क्लियर कर चुके उम्मीदवारों को रुपए 30,000 से रु 40,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। 

Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा: 

  • इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार 02/01/2004 से 02/07/2007 के बीच में जन्मे होने चाहिए। 
  • उम्मीदवार की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 
  • आयु सीमा में  किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी छूट नहीं दी जाएगी। 

Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क: 

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 0/-
  •  एससी/एसटी: 0/- 
  • किसी भी अभ्यर्थी से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवार को डाकघर के माध्यम से फॉर्म सबमिट करना है। 

Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024 के लिए शारीरिक योग्यता : 

                  शारीरिक कार्य                  माँग 
                      दौड़ना 1.6 किमी 6 मिनट 30 सेकंड में 
                    सिट-अप्स 10 सिर्फ 1 मिनट के अंदर 
                    पुश-अप्स 10 सिर्फ 1 मिनट के अंदर 
                    स्कॉट 20 सिर्फ 1 मिनट के अंदर 

Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया: 

इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों में किया जाएगा:

  • लिखित परीक्षा 
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PFT)
  • दस्तावेज सत्यापन 
  • मेडिकल परीक्षण 

Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज:

  1. आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
  2. दो पासपोर्ट आकार की फोटो
  3. शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  4. 10th की मार्कशीट 
  5. ₹10 के डाक टिकट वाला एक लिफाफा
  6. अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  7. जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  8. ईमेल आईडी 
  9. हस्ताक्षर 
  10. मोबाइल नंबर आदि। 

Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024 में आवेदन प्रक्रिया :

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा:

  1. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उमीदवार को अधिकारीरक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके निकलवाना पड़ेगा। 
  2. आवेदन फॉर्म में  मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही सही भरे। 
  3. इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करें। 
  4. इसके बाद उम्मीदवार निर्धारित स्थान पर फोटो चिपकाए और हस्ताक्षर की जगह पर हस्ताक्षर करें। 
  5. फॉर्म को कम्पलीट करने के बाद लिफाफे में बंद कर के अधिसूचना में दिए गए ज़िले वाइज एड्रेस पर डाकपोस्ट करके फॉर्म जमा करें। 

Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ 

घटनातिथि
ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत17 August 2024
आवेदन की अंतिम तिथि02 September 2024
लिखित परीक्षा की तिथिदिसंबर 2024
शारीरिक दक्षता परीक्षणजनवरी 2025

Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024: महत्वपूर्ण जानकारी 

  • आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी सही और सत्यापित होनी चाहिए। 
  • चयन प्रक्रिया के दौरान सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 
  • उम्मीदवारों को परीक्षा और अन्य प्रक्रियाओं के दौरान समय का पालन करना अनिवार्य है।

Conclusion;

आज की पोस्ट में हमारे द्वारा आपको “Airforce AgniveerVayu Non Combatant Recruitment 2024” के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

Read More: Unified Pension Scheme: सरकारी नौकरी छोड़ने वालों के लिए खुशखबरी,10 साल बाद हर महीने 10 हजार पेंशन

---Advertisement---

Leave a Comment