Top 5 Best Smartphones :- आज हम आपको टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन फ़ोन के बारे में बताने वाले है, जो आपको 2000 रूपये के बजट में मिल रहे है। यदि आप भी 2000 रूपये के बजट में अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते है, तो इस पोस्ट में आपको इन स्मार्ट फ़ोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आइये अब जानते है, “Top 5 Best स्मार्टफोन” की पूरी डिटेल।
Top 5 Best Smartphones
सबसे अच्छे स्मार्ट फ़ोन जो 2000 रूपये की कीमत में मिलने वाले है, उनकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
Best Smartphones | Price |
आईक्यू ज़ेड9 | 19,998/- |
पोको X6 5G | 18,999/- |
रियलमी नारज़ो 70 प्रो | 17,998/- |
शाओमी रेडमी नोट 13 | 16,389/- |
वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी | 19,999/- |
Top 5 Best Smartphones: आईक्यू ज़ेड9
आईक्यू ज़ेड9 स्मार्ट फ़ोन 2000 रूपये से कम कीमत में आने वाला सबसे अच्छा फ़ोन है। भारत में आईक्यू ज़ेड9 की कीमत 19,998 रुपए से शुरू होती है। इस फ़ोन में प्रदर्शन के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट दिया है। वही पर इसमें 5000 एमएएच की बैटरी पैक दिया है, साथ में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी शामिल है। इसके फीचर्स की बात करे तो आईक्यू ज़ेड9 फ़ोन में 500 MP + 2 MP का डुअल प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया है। 6.67 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी है। फ़ोन को 8 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है।
Top 5 Best Smartphones पोको X6 5G
POCO X6 5G स्मार्ट की कीमत 18,999 रखी गई है। टॉप स्मार्ट फ़ोन में से एक है। ये फ़ोन एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट प्रोससेर दिया है और साथ 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज दी है। इस स्मार्ट फ़ोन में 5,100mAh की बैटरी दी है, जो 67W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वही कैमरे की बात करे तो पोको के इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा स्टेप दिया है। जिसमे 64mp का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है साथ ही फ्रंट कैमरा 16mp का है, और 6.67-इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी है।
Top 5 Best Smartphones रियलमी नारज़ो 70 प्रो
ये स्मार्ट फ़ोन भी आपको 2000 की कम कीमत में मिलने वाला है। कंपनी ने मार्किट में इस फ़ोन की कीमत 17,998 रूपये रखी है। ये फ़ोन आपको 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में मिलता है। इसके कीय फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में 50mp का प्राइमरी सेंसर, 8mp का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2mp का सेल्फी कैमरा सेटअप और 6.67 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले भी दी है। कंपनी ने इस फ़ोन में बेहतर प्रदर्शन के लिए ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोससेर दिया है। रियलमी नारज़ो 70 प्रो में 5000 एमएएचका बैटरी बैकप दिया है।
Top 5 Best Smartphones शाओमी रेडमी नोट 13
शाओमी रेडमी नोट 13 भी टॉप बेस्ट स्मार्ट फ़ोन की लिस्ट में शामिल है। इस फ़ोन को आप 16,389 रूपये में खरीद सकते है। स्मार्ट फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 एमटी 6833 का प्रोसेसर चिपसेट के साथ दिया है, और 5000 एमएएच का बैटरी बैकअप जो 33w के फ़ास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है। वही पर फ़ोन ने मैंन कैमरा 108 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी का दिया है, साथ में 16 mp का फ्रंट कैमरा दिया है। 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई हैं। फ़ोन में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है।
Top 5 Best Smartphones वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फ़ोन को 2000 रूपये से कम कीमत के साथ पेश किया गया है। इसको आप 19,999 रूपये में खरीद सकते है। फ़ोन की फीचर्स की बात करे तो फोन का डिज़ाइन बहुत ही धांसू डिज़ाइन है, और इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे 50mp का प्राइमरी कैमरा और 2mp एमपी डुअल रियर कैमरा साथ में सेल्फी के लिए 16mp कैमरा शामिल है। बात करे इसके प्रदर्शन के बारे में तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 का चिपसेट दिया है, साथ में 5500 एमएएच की बैटरी लाइफ दी है।
Conclusion
आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Top 5 Best Smartphones” के बारे में जानकारी दी है। आशा करते है, कि आपको दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी।
Read More: Flipkart Flagship Sale : फ्लिपकार्ट के धांसू ऑफर्स के साथ करे फेस्टिव शॉपिंग का मजा दोगुना!