Phir Aayi Hasseen Dillruba : फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म देखने से पहले फौरन पढ़ लें रिव्यू

By Jyoti Rana

Published on:

Follow Us
Phir Aayi Hasseen Dillruba

Phir Aayi Hasseen Dillruba: फिर आई हसीन दिलरुबा मूवी, ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल की ये फिल्म “फिर आई हसीन दिलरुबा” साल 2021 में आई मूवी हसीन दिलरुबा का सीक्वल है। प्यार, धोखा, और रहस्य से भरी ये फिल्म काफी पसंद की गई थी। लेकिन क्या इसका सीक्वल भी उतना ही अच्छा होगा। फिर आई हसीन दिलरुबा’ की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। 

लेकिन इस बार कहानी में वो ट्विस्ट और रफ्तार नहीं है, जो पहले वाले पार्ट में थी। अगर आप भी फिर आई हसीन दिलरुबा को देखना चाहते है तो इसके रिव्यू जरूर पढ़ लें। चलिए जानते है, “फिर Aayi Hasseen Dillruba” के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से। 

Phir Aayi Hasseen Dillruba के मुख्य बिंदु 

फिर आई हसीन दिलरुबा की स्टार कास्ट 

फिर आई हसीन दिलरुबा मूवी की स्टार कास्ट की बात करे तो फिल्म में बहुत अच्छे कलाकर शामिल है, जैसे:- 

  • तापसी पन्नू 
  • विक्रांत मैसी 
  • सनी कौशल 
  • जिमी शेरगिल 
  • आदित्य श्रीवास्तव 
  • भूमिका दुबे 
  • सपना परितोष संड 
  • आलोक पांडे  
  • मानवेंद्र कुमार त्रिपाठी

फिर आई हसीन दिलरुबा के डारेक्टर 

इस मूवी के लेखक कनिका ढिल्लों है, और फिल्म का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है। इसके अलावा फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, भूषण कुमार, हिमांशु शर्मा और कृष्ण कुमार ने किया है। 

Phir Aayi Hasseen Dillruba फिल्म की कहानी क्या है?

अब आपको बताते है, की फिर आई हसीन दिलरुबा की कहानी में क्या है। ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। आगे की कहानी रानी तापसी पन्नू और ऋषभ विक्रांत मैसी की कहानी से शुरू होती है। दोनों ही हसीन दिलरूबा में किये गए कारनामो की वजह से डर में जी रहे हैं। उसके बाद फिल्म में दोनों ज्वालापुर से आगरा पहुंच चुके हैं। 

उनकी इस डर से भरी इस नई जिंदगी में जिमी शेरगिल यानी मोंटू चाचा खौफ फैलाने का काम करते हैं, साथ ही सनी कौशल जो अभिमन्यु का किरदार  निभा रहे है। सनी कौशल तापसी पन्नू के प्यार में पड़ जाता है। तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के बीच सनी कौशल उनकी जिदंगी को और जटिल बनाते नजर आते हैं। 

Phir Aayi Hasseen Dillruba मूवी कैसी है। 

फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म को 1.5/5 स्टार रेटिंग मिली है, और कुल मिलाकर सवा दो घंटे की ये फिल्म यही साबित करती है, कि मजबूत कहानी के बिना सीक्वल नहीं बनाना चाहिए। इस बार कहानी में वो ट्विस्ट और रफ्तार नहीं है, जो पहले वाले पार्ट में थी। कहानी थोड़ी खींची हुई लगती है पुलिस को कुछ पता नहीं होता है।  की फिल्म के हीरो और हीरोइन कुछ भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहानी दर्शको को निराश करती है।  

Phir Aayi Hasseen Dillruba में कलाकारों की एक्टिंग 

फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग की बात करे तो तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की एक्टिंग अच्छी है। मेसी ने अपने किरदार को बहुत ही अच्छे से निभाया, वही पर बात करे तो जिमी शेरगिल को सिर्फ एक ही डायलॉग बोलने के लिए रखा गया है, और वो है गजब। उन्होंने अपने किरदार को अच्छी तरह से नहीं किया है। इसके अलावा अभिमन्यु का किरदार सनी कौशल को दिया गया है, जो अपनी कमजोर एक्टिंग के चक्रव्यूह में उलझकर ही रह जाते है, और अपने किरदार को धराशायी कर देते हैं। 

Phir Aayi Hasseen Dillruba सोर्स 

आपको बता दे की यह जानकारी विभिन्न समाचार स्रोतों और ऑनलाइन लेखों से ली गई है।

Phir Aayi Hasseen Dillruba के बारे में अफवाहे 

इस फिल्म के बारे में कुछ अफवाहे सामने आ रही है, सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई तो कुछ को नहीं। ऐसा कहा जाता है कि पहली फिल्म “हसीन दिलरुबा” बनाते समय ही सीक्वल बनाने की योजना बना ली गई थी।

Conclusion

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Phir Aayi Hasseen Dillruba” के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है, की आपको जानकारी पसंद आई होगी।

Read More: Old Money Teaser – सलमान खान ने किया ऐलान: ओल्ड मनी 9 अगस्त आज को होगा रिलीज़

---Advertisement---

Leave a Comment