Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024: बैंक की नौकरी तलाश रहे युवाओं के पास बैंक में नौकरी पाने का उत्तम मौका, आज ही करें आवेदन।

By Deepak Jaiswal

Published on:

Follow Us
Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024

Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारो के पास अब एक सुनहरा अवसर है, क्योकि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अप्प्रेन्टिसेस के कुल रिक्त 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अगस्त 2024 से लेकर 17 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर अप्लाई कर सकते है। बैंक विभाग में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास यह उत्तम मौका है। इस पद पर नौकरी की अवधि 1 वर्ष तक की है। चलिए विस्तार से जानते है “Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024” के बारे में पूरी जानकारी। 

Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024: मुख्य विवरण 

विवरणजानकारी
कुल वैकेंसी500 पद
पद का नामअप्प्रेन्टिसेस
योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन
वेतन₹15,000 प्रतिमाह (कोई भत्ता नहीं मिलेगा)
आयु सीमान्यूनतम: 20 वर्ष, अधिकतम: 28 वर्ष
आवेदन शुल्कजनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹800/-

एससी/एसटी/महिला: ₹600/-

पीएच (दिव्यांग): ₹400/-

चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, इंटरव्यू, अंतिम मेरिट लिस्ट
आवेदन प्रारंभ तिथि28 अगस्त 2024
आवेदन अंतिम तिथि17 सितंबर 2024
फीस जमा करने की अंतिम तिथि17 सितंबर 2024
लिखित परीक्षा की तिथिअभी घोषित नहीं हुई
पद की अवधि 1 वर्ष 

Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024: मुख्य बिंदु 

  • कुल वैकेंसी  

Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024 में कुल 500 पदों पर भर्ती निकली है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नामरिक्तियों की संख्या
अप्प्रेन्टिसेस 500 
  • योग्यता 

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के अप्प्रेन्टिसेस की भर्ती के लिए मांगी गई शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है। 

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
अप्प्रेन्टिसेस उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से की हुई होनी चाहिए।  
  • वेतन 

वेतन की बात करे तो एग्जाम एक्लेयर कर चुके उम्मीदवारों को  ₹15000 तक प्रतिमाह मिलेगी, जो की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमों के अनुसार होगी। और उम्मीदवार को किसी भी तरह का भत्ता नहीं मिलेगा।। 

Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024: स्टेट वाइज वैकेंसी डिटेल्स 

राज्य का नामकुल रिक्तियां
उत्तर प्रदेश61
बिहार05
झारखंड05
मध्य प्रदेश16
दिल्ली17
छत्तीसगढ़04
राजस्थान09
हिमाचल प्रदेश01
हरियाणा07
पंजाब10
उत्तराखंड03
तमिलनाडु55
तेलंगाना42
ओडिशा12
केरल22
आंध्र प्रदेश50
महाराष्ट्र56
अरुणाचल प्रदेश01
असम04
कर्नाटक40
पश्चिम बंगाल16
गुजरात56
जम्मू और कश्मीर01
चंडीगढ़03
गोवा04

Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024: आयु सीमा 

  • न्यूनतम आयु : यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती के पदों के लिए कम से कम 20 वर्ष आयु होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु : यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती के पदों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आयु मे छूट यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के रूल्स के अनुसार मिलेगी।

Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024: आवेदन शुल्क 

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस :800/-
  •  एससी/एसटी/महिला : 600/- 
  • पीएच(दिव्यांग): 400/-
  • आवेदक फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के द्वारा जमा कर सकते है। 

Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024: पात्रता मानदंड 

  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के अप्प्रेन्टिसेस की भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से की हुई होनी चाहिए। 
  • उम्मीदवार जिस किसी भी राज्य से आवेदन कर रहा है उसे वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। 

Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

  • लिखित परीक्षा : लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी। इस परीक्षा में विभिन्न विषयों से रिलेटेड 100 नंबर के 100 प्रश्न होंगे। यह प्रश्न कंप्यूटर नॉलेज,जनरल अवेयरनेस,रीजनिंग,जनरल इंग्लिश आदि विषयों से रिलेटेड होंगे।   
  • इंटरव्यू 
  • अंतिम चरण में उम्मीदवार का सिलेक्शन लास्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। 

Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024: जरूरी दस्तावेज 

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • शिक्षण प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • हस्ताक्षर (काले स्याही में)
  • बाएं अंगूठे का निशान
  • हाथ से लिखा हुआ घोषणा पत्र (काले स्याही में) आदि। 

Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया 

  1. सबसे पहले, उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाना होगा 
  2. फिर उम्मीदवार को होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना है और  इसके बाद उम्मीदवार को अप्रेंटिस के पद पर अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना है 
  3. इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरना होगा जिसमें उसे अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता आदि जानकारी देनी होगी। 
  4. आवेदन पत्र भरने के बाद, उम्मीदवार को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटो, सिग्नेचर,आईडी प्रूफ आदि दस्तावेजों की फोटो कॉपी स्कैन करके अपलोड करनी होगी।
  5. सभी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद, आवेदक को अपना आवेदन पत्र को सबमिट कर दें। 
  6. फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदक फीस को ऑनलाइन माध्यम से जमा कराएं और उसके बाद फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकलवा के भविष्य के लिए रख ले। 

Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां 

घटना तिथि 
आवेदन शुरू होने की तिथि 28 अगस्त 2024 
आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024 
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024
लिखित परीक्षा की तिथि —————-

Conclusion

आज की इस पोस्ट में हमारे द्वारा आपको “Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024 ” के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए।

Read More: Ration Card E-kyc : 1 अक्टूबर को बंद हो जाएगा राशन कार्ड, फटाफट करवा लें KYC, नहीं तो 3 महीने तक नहीं मिलेगा राशन

---Advertisement---

Leave a Comment