Kia Sonet Facelift ने अपनी नई डिजाइन से भारतीय बाजार में मचा रही है धमाल।
1.5 लीटर 4-सिलेंडर इंजन के साथ Kia Sonet Facelift देती है बेस्ट पावर।
यह इंजन 4000 RPM पर 114 बीएचपी पावर और 250 एनएम टॉर्क देता है ।
45 लीटर फ्यूल टैंक के साथ लंबी यात्राओं के लिए बेस्ट है ।
Digital Speedometer, LED Headlamps और 9 इंच की Touchscreen Display जैसे मॉडर्न फीचर्स इसमें मिलती है।
Reverse Parking Camera और Airbags जैसे Safety Features के साथ आती है यह कार।
Kia Sonet Facelift की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी इसमें मिलते है।
इसके फीचर्स और बजट वाली कीमत के साथ, यह कार है एक बेस्ट कार है।
Read Next :
Hyundai Alcazar Facelift की बुकिंग शुरू, 9 सितंबर को होगी लॉन्च
Read Next Web Story